राणा दंपत्ति की बढ़ी मुश्किलें, 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत

न्यायमूर्ति पी. बी. वराले और न्यायमूर्ति एस.एम. मोदक की पीठ ने कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है|

राणा दंपत्ति की बढ़ी मुश्किलें, 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सेशन कोर्ट से भी तत्काल कोई राहत नहीं मिली है| राणा दंपती को अब 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा| अब अदालत अगली सुनवाई में ही इस मामले में कोई फैसला करेगी|

राणा दंपती की तरफ से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रिजवान मर्चेंट ने कहा है, ‘अगली सुनवाई 29 अप्रैल को है, तब तक हम जवाब दाखिल करेंगे| साथ ही हम पुलिस से पूछेंगे कि राणा दंपती पर देशद्रोह का आरोप क्यों जोड़ा गया’|

इससे पहले नवनीत राणा की तरफ से लगाए गए अमानवीय बर्ताव के आरोप पर लोकसभा ने मुंबई पुलिस से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है|

सांसद ने लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र में बगैर किसी कारण के लॉक-अप में रखने के साथ ही पुलिस हिरासत में पीने का पानी तक नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है| साथ ही उन्होंने अपने पत्र में उनकी जाति को लेकर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है|

नवनीत राणा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री ठाकरे के निर्देश पर उनके और पति के खिलाफ कार्रवाई की गई है| उन्होंने पत्र में मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे समेत तमाम पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी की है|

इसी बीच 25 अप्रैल को बम्बई उच्च न्यायालय ने  राणा दंपती द्वारा दायर उस रिट याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था| दंपति ने सोमवार सुबह उच्च न्यायालय का रुख कर, शहर में खार पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था|

खार पुलिस ने यह प्राथिमिकी, एक पुलिस अधिकारी को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी| न्यायमूर्ति पी. बी. वराले और न्यायमूर्ति एस.एम. मोदक की पीठ ने कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है|

यह भी पढ़ें-

CEO Parag Agarwal: मिलेंगे 315 करोड़ रुपये, डॉर्सी पर भी बरसेगा धन!

Exit mobile version