CBC और जस्टिन ट्रुडो के कारण कनाडा में भारतीय हिंदू असुरक्षित: ज्यू सुरक्षा संगठन TAFSIK

TAFSIK ने CBC से एस्ट्रिमिजम के प्रसार प्लेटफार्म न बनने की अपील की है। कनाडा में भारतीय मूल के सिख और हिंदू की असुरक्षित स्थिती में है जिसके लिए ट्रुडो की खालिस्तानी उग्रवादियों के तुष्टिकरण की नीति जिम्मेदार है।

CBC और जस्टिन ट्रुडो के कारण कनाडा में भारतीय हिंदू असुरक्षित: ज्यू सुरक्षा संगठन TAFSIK

Indian Hindu enthusiasm in Canada due to CBC and Justin Trudeau: Jew protection organization TAFSIK

कनाडा के टोरंटो में स्थित ज्यू सुरक्षा एवं नाझी मानसिकता विरोधी संगठन TAFSIK ने ओपन लेटर लिखकर जस्टिन ट्रुडो और उनसे समर्थित कनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (CBC) को अपने हिंदू और भारत विरोधी प्रोपोगेंडा के कारण कनाडा स्थित भारतीय हिंदूओं को खतरे में डालने की बात कही है।

दरसल TAFSIK संगठन कनाडा में ज्यू के खिलाफ नफरत को रोकने काम करते है। दरम्यान जस्टिन ट्रुडो समर्थित CBC न्यूज़ ने आतंकी घोषित खालिस्तानी गुरपतवंत सिंग पन्नू को अपने राष्ट्र स्तरीय चैनल पर बुलाया था। जहां पन्नू ने इस्रायल के घनघोर शत्रु हमास का समर्थन करते हुए, खालिस्तानी अलगाववादियों को हमास का अनुकरण करने को कहा था।

TAFSIK ने कहा है की, पन्नू और उसका संगठन उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद CBC ने उसे 10 मिनट के इंटरव्यू के लिए बुलाया। पन्नू और उसका संगठन लगतार एयर इंडिया के कनिष्का प्लेन बॉम्बिंग को लेकर शेखी बघारते है, साथ ही लगातर आतंकी गतिविधियों के लिए कांस्पिरेसी में जुड़ा होता है। भारतीय मूल के हिंदुओं पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाता है। इसके बावजूद भी CBC ने उसे अपने इंटरव्यू में बुलाया उसके नस्लवादी विचारों और घातक हमलों की मानसिकता को लेकर प्रश्न पूछने के बजाय CBC के एंकर ने मात्र से हास्य करने को लेकर TAFSIK ने कठोर रुख अपनाया है।

यह भी पढ़ें:

बहराइच हिंसा: ​​मृतक की पत्नी और पिता ने सीएम से कहा, आपसे सहयोग नहीं, हमें न्याय ​चाहिए?

ईडी: IAS संजीव हंस गिरफ्तार; निकला 95 करोड़ का रिसोर्ट और 10 करोड़ का फ्लैट!

Tamil Nadu: ‘द्रविड़’ विवाद पर भाजपा उपाध्यक्ष ने सीएम स्टालिन को सुनाई खरी-खोटी!

TAFSIK ने कहा है की कनाडा स्थित भारतीय मूल के सिख और हिंदू लोगों के साथ ज्यू लोग खड़े है। TAFSIK ने CBC से एस्ट्रिमिजम के प्रसार प्लेटफार्म न बनने की अपील की है। कनाडा में भारतीय मूल के सिख और हिंदू की असुरक्षित स्थिती में है जिसके लिए ट्रुडो की खालिस्तानी उग्रवादियों के तुष्टिकरण की नीति जिम्मेदार है। बता दें की, कनाडा के वेंकुवर में शनिवार से खालिस्तानी अलगाववादियों ने मोर्चे निकालकर भारत के झंडे फाडकर, विरोध प्रदर्शन दिखाना शुरू किया है। खालिस्तानी उग्रवाद के कारण कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू और सिखों की जान असुरक्षित है।

Exit mobile version