केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा, “सभी बधाई के पात्र हैं। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही 2014 से अब तक जम्मू-कश्मीर को विशेष प्राथमिकता दी है, जिसका प्रतीक कटरा-वैष्णो देवी है।
प्रधानमंत्री के वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन को भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने ऐतिहासिक बताया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम से तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसमें कटरा से वंदे भारत ट्रेन चलना काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, “इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। इससे पहले जून में उन्होंने जम्मू कश्मीर को दो वंदे भारत का तोहफा दिया था। आज से देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुगम यात्रा होगी। लोगों के लिए अब श्री माता वैष्णो देवी से लेकर अमृतसर तक जाने की यात्रा आसान हो गई है।”
भारत के रेल नेटवर्क में ऑपरेशनल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 144 हुई!



