विपक्षी जुटान से पहले नीतीश को झटका, जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल   

बुधवार को हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं की 45 मिनट की बैठक के बाद संतोष सुमन ने एनडीए के साथ जाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ेंगे। 

विपक्षी जुटान से पहले नीतीश को झटका, जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल   

दो दिन बाद यानी 23 जून को जहां बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के नेताओं का जुटान होने वाला है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ घेराबंदी करने की तैयारी पर रणनीति बनाया जाना है। विपक्ष के नेता अभी तक किसी भी नतीजा पर नहीं पहुंच पाये है। वहीं, महागठबंधन से अलग हुए संतोष सुमन यानी हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी के नेता को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है। बुधवार को हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं की 45 मिनट की बैठक के बाद संतोष सुमन ने एनडीए के साथ जाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ेंगे।

बैठक के बाद संतोष सुमन ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक अच्छी रही। उनसे कई मुद्दों पर बात हुई। आज से हम एनडीए का हिस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन सारी बातें राज्य के स्तर पर होंगी। उन्होंने कहा कार्यकर्ता तो बहुत ज्यादा ही उम्मीद करते हैं मगर हम मर्यादा में रहकर हम एनडीए की हित के बारे में सोचेंगे।

बता दें कि पिछले दिनों संतोष सुमन ने नीतीश कुमार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि वे हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी का विलय जेडीयू में करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था हम ऐसा कतई नहीं करेंगे बल्कि संघर्ष करेंगे।   बताया जाता है कि जीतन राम मांझी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए  बिहार में पांच सीटें मांगी थी। लेकिन नीतीश कुमार ने पांच सीटों के एवज में  हम को जेडीयू में विलय का ऑफर दिया।

ये भी पढ़ें  

 

आदिपुरुष के स्टार कास्ट, डायरेक्टर और राइटर के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में FIR दर्ज

PM मोदी, अमित शाह और बिहार के CM नीतीश को मिली जान से मारने की धमकी

अब कांग्रेस को याद आया नेहरू का शीर्षासन, कहा- पं. नेहरू ने योग को बनाया लोकप्रिय  

Exit mobile version