जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार(24 नवंबर) को देश के 53वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूर्यकांत को पद की शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस भूषण गवई रविवार (23 नवंबर) को रिटायर हो गए। अब जस्टिस सूर्यकांत अगले 15 महीनों तक चीफ जस्टिस के पद का कार्यभार संभालेंगे। सूर्यकांत 9 फरवरी, 2027 तक चीफ जस्टिस के पद पर बने रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर जस्टिस सूर्यकांत का आर्टिकल 370 हटाने, भाषण स्वातंत्र्य और नागरिकता के अधिकारों से जुड़े मामलों की सुनवाई में अहम रोल था। जस्टीस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक बन गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में सात देशों के चीफ जस्टिस मौजूद थे। भूटान के चीफ़ जस्टिस ल्योनपो नोरबू शेरिंग, मॉरिशस की चीफ़ जस्टिस बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल, मलेशिया के फ़ेडरल कोर्ट की चीफ़ जस्टिस नलिनी पथमनाथन, केन्या की चीफ़ जस्टिस मार्था कूम, नेपाल के चीफ़ जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में वाइस प्रेसिडेंट सी.पी. राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद थे।
चीफ़ जस्टिस सूर्यकांत का जन्म 10 फरवरी 1962 को हरियाणा के हिसार में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। 1981 में, उन्होंने हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी मास्टर डिग्री पूरी की। 1984 में, उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक से अपनी लॉ की डिग्री पूरी की और हिसार के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत शुरू की।
1985 में जस्टिस सूर्यकांत पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में वकालत करने के लिए चंडीगढ़ चले गए। वहाँ, उन्होंने संवैधानिक, सर्विस और सिविल मामलों में एक्सपर्टीज़ हासिल की। 2004 में उन्हें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का परमानेंट जज अपॉइंट किया गया। उसके बाद, जस्टिस सूर्यकांत ने 5 अक्टूबर 2018 से मई 2019 तक हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर काम किया।
24 मई 2019 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किया गया। वह 12 नवंबर 2024 से सुप्रीम कोर्ट की लीगल सर्विसेज़ कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम कर रहे हैं और अब शपथग्रहण के बाद भारत के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बन गए हैं।
यह भी पढ़ें:
हिज़्बुल्लाह का चीफ़-ऑफ़-स्टाफ हाइथम अली तबातबाई इस्राइली हवाई हमलें में ढेर
पंकजा मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट अनंत गर्जे गिरफ्तार
पेशावर में पाकिस्तान की अर्धसैनिक बल HQ पर आतंकी हमला: फायरिंग, दो विस्फोट और तीन की मौत



