मंगलवार को कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे पर दिल्ली से लेकर मंगलुरु तक पार्टी के खिलाफ आंदोलन करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। तो मंगलुरु में भी पार्टी कार्यालय के बाहर संगठन के कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी और आंदोलन करेंगे। बता दें कि इस मुद्दे को बीजेपी भी लपक लिया है। कल यानी मंगलवार को पीएम मोदी भी कांग्रेस के घोषणा पत्र जोरदार हमला बोला था और कहा था कि कांग्रेस एक बार फिर बजरंग बली बोलने वालों को ताले में बंद करना चाहती है। इससे पहले प्रभु राम को ताले में रख चुकी है।
घोषणा पत्र जारी होने के बाद मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में बजरंग दाल के कार्यकर्ता मंगलुरु में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए नजर आये। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली में कांग्रेस केऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों में कहा है कि अगर कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता में आती है तो वह बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि कानून और संविधान पवित्र है। बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठन इसका उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।
घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने जैसे वादे के बीच विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने इस कदम को बेदम अपमानजनक बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का एजेंडा सार्वजनिक हो चुका है। कांग्रेस सिम्मी जैसे संगठन पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करती है। गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा जबकि 13 मई को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें
शरद पवार ने एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ा है, राजनीति नहीं
सुप्रिया या अजित एनसीपी का अगला बॉस कौन?
शाइस्ता अपने भाई के जरिये अतीक की काली कमाई को ऐसे लगा रही ठिकाने