26 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमराजनीतिKarnataka election: कांग्रेस का वादा बजरंग दल को करेंगे बैन, ओल्ड पेंशन

Karnataka election: कांग्रेस का वादा बजरंग दल को करेंगे बैन, ओल्ड पेंशन

कांग्रेस के घोषणा पत्र में घोषणा मुफ्त योजनाओं को भरमार है। कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में लौटने के बाद पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। इसके अलावा पार्टी ने यह भी घोषणा की अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो बजरंग दल को बैन कर दिया जायेगा। 

Google News Follow

Related

कर्नाटक में चुनाव प्रचार जोरों पर है। सोमवार को बीजेपी द्वारा अपना घोषणा पत्र जारी करने के एक दिन बाद यानी मंगलवार को कांग्रेस ने भी जारी किया। कांग्रेस के घोषणा पत्र में घोषणा मुफ्त योजनाओं को भरमार है। कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में लौटने के बाद पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। इसके अलावा पार्टी ने यह भी घोषणा की अगर कांग्रेस सत्ता  में आएगी तो  बजरंग दल को बैन कर दिया जायेगा।

बेंगलुरु में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी। इस समय उनके साथ राज्य के कई नेता मौजूद थे। जिसमें डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला और सिद्धारमैया मौजूद थे। इस दौरान खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि 2006 के बाद के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जायेगी।
कांग्रेस ने रात में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों हर माह पांच हजार रूपये अतिरिक्त देने का भी वादा किया है। वहीं गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वे बस की मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। गृह लक्ष्मी योजना के तहत घर की महिला मुखिया को 2000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य में खाली पदों को भरने का भी वादा किया।
वहीं, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में  कहा है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो  बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके अलावा एक साल तक बीजपी सरकार द्वारा  बनाये गए कानूनों को खत्म किया जाएगा। साथ ही बेरोजगार युवकों हर माह तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि कर्नाटक के 15 और देश के 19 धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। अल्पसंख्यक महिलाओं को तीन लाख का बिना इंटरेस्ट के लोन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें 

केदारनाथ धाम पंजीकरण: 3 मई तक रोक, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

अफजाल अंसारी की सदस्यता खत्म, कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई थी

​Kolhapur: फोर्ट पन्हालगढ़ में महाराष्ट्र दिवस पर दिमाखदार तोप गाड़ी ​को मिला जीवन !​ ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें