कर्नाटक के विधानसभा चुनाव की तारीख का आज 11.30 बजे होगा ऐलान

कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव की तारीख का आज 11.30 बजे होगा ऐलान

Karnataka assembly election date will be announced today at 11.30 am

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होगा। चुनाव आयोग सुबह साढ़े 11 बजे विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जदयू ने 37 सीटें जीती थीं। हालांकि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था।

ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी। जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बने थे लेकिन करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ आ गए थे। इससे कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई गई थी। वहीं 2 साल बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम बने।

कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी दृढ़ता के साथ जुटी है।बीजेपी दक्षिण भारत में अपने एकलौते दुर्ग को बचाए रखने के प्रयत्न कर रहें है। तो वहीं जेडीएस एक बार फिर से किंगमेकर बनने के लिए कोशिश कर रही है। जिसके चलते कर्नाटक के चुनाव पर सिर्फ राज्य के लोगों की ही नहीं बल्कि देश भर की निगाहें हैं। कर्नाटक में वोटर्स की संख्या 5.21 करोड़ है, इनमें 2.59 करोड़ महिला वोटर्स शामिल हैं।

ये भी देखें 

सावरकर गौरव यात्रा: राज्य भर में शुरू होगी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा

Exit mobile version