कर्नाटक के बीजेपी की सरकार ने अपने बजट में बड़ा ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने 3 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए उन्होंने ऐलान किया की बेंगलुरु के रामनगर में एक विशाल राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री कहा जा रहा है कि बजट में बड़ी घोषणाएं की जा सकती है।
बजट के दौरान बोम्मई ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले इस साल बेंगलुरु को 10,000 करोड़ रूपये आवंटित किये गए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था उबर रही है। जिसकी वजह से राजस्व में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बजट में तुअर दाल और सुपारी की खेती करने वाले किसानों के लिए भी मुआवजे की घोषणा की।
इस बीच में राज्य कांग्रेस में सत्ता का संघर्ष छिड़ गया है। कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की लाइन लगी हुई है। गुरूवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने बताया कि कांग्रेस में करीब दस ऐसे नेता है जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और सीएम के रेस में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस रेस में मै भी शामिल हूं।
उन्होंने खुद से सवाल करते कहा कि मै राजनीति में क्यों हूं ? सत्ता में आने के लिए सभी की इच्छा होती है। मेरी भी है ,इसमें कोई बुराई नहीं है। बात दें कि कर्नाटक में में पहले से ही कांग्रेस ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम की रेस में शामिल हैं। लेकिन अब जी परमेश्वर ने इस रेस खुद को शामिल कर कांग्रेस के सामने एक चुनौती खड़ी कर दी है।
ये भी पढ़ें
कसाबा उपचुनाव: तलाशी लेने पर वाहन से मिले पांच लाख की नगदी!
अमेरिका के प्रतिनिधि ने ट्रांसजेंडर महिला से की शर्मनाक सवाल !