अपना चॉपर और कई विदेशी बैंकों में जमा हैं इमरान के पैसे इतनी है संपत्ति

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़क ऊपर उतर आये हैं और  सरकारी सम्पत्ति को आग के हवाले कर रहे हैं। ऐसे में जानने  की कोशिश करते हैं कि इमरान खान के पास कितनी दौलत है।     

अपना चॉपर और कई विदेशी बैंकों में जमा हैं इमरान के पैसे इतनी है संपत्ति

पाकिस्तान में लोगों को खाने लाले पड़े हैं। बावजूद इसके वहां नेता मालामाल हैं। वहां की कंपनियां  बंद हो रही हैं  या पाक से जाने लिए बोरिया बिस्तार बांध रही हैं। वहीं पाकिस्तान का हालात भी कुछ अच्छा नहीं नहीं है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़क ऊपर उतर आये हैं और  सरकारी सम्पत्ति को आग के हवाले कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी गिरफ्तार किया गया है।


एनएबी के गिरफ्त में इमरान: 
नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) इसके बाद पीटीआई के नेता यासमीन रशीद को भी लाहौर से गिरफ्तार किया जा सकता है।  वहीं इमरान खान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के आठ दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। तबकि पाकिस्तानी रुपए में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में जानने  की कोशिश करते हैं कि इमरान खान के पास कितनी दौलत है।


600 एकड़ जमीन:
इमरान खान करोड़पति हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 600 एकड़ जमीन है। इमरान खान पूर्व क्रिकेटर के साथ साथ राजनेता और कारोबारी भी हैं। जानकारी के अनुसार 16 मार्च 2023 तक इमरान खान की कुल सम्पत्ति चार सौ दस करोड़ की थी। राजनेता से पहले इमरान खान क्रिकेटर थे इससे पहले साथ एक सफल बिजनेसमैन और निवेशक भी हैं। इमरान खान के पास कृषि और अन उपजाऊ 600 एकड़ की जमीन भी  है। इसके अलावा बैंकों में  करोड़ों की रकम भी जमा है।

विदेशी खाते और साजिश: बताया जाता है कि जब इमरान खान जब पाकिस्तान के पीएम थे तो उनके बैंक खातों में छह करोड़ रुपए थे। इमरान खान के नाम पर विदेशों में भी बैंक खाते हैं। जिसमें विदेशी करेंसी के साथ तीन लाख डॉलर से ज्यादा रकम जमा है। इसके अलावा इमरान खान के पास एक चापर भी है। इमरान खान के पास इस्लामाबाद में एक विला भी है। यह विला 1.81  लाख स्क्वायर यार्ड्स में फैला हुआ है। वहीं मीडिया रिपोेर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी में पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज का हाथ है। कहा जा रहा है कि रियाज के इशारे पर पाकिस्तान की सरकार बनती बिगड़ती है। उनकी पहुंच सभी पार्टी के नेताओं तक है।

 

ये भी पढ़ें 

अरबपतियों की लिस्ट में जुकरबर्ग से आगे निकले मुकेश अंबानी

अब विदेशी दर्शक भी देखेंगे फिल्म ‘द केरला स्टोरी’!

विधायकों पर लटकती अयोग्यता की तलवार, जल्द आ सकता SC का फैसला!

Exit mobile version