आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव सुचारु और सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा राज्यों का दौरा किया जा रहा है| इस दौरान आयोग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम पहुंची|अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ आयोग की टीम ने मतदान में प्रयोग होने वाले संसाधनों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी|
वही चुनाव आयोग की टीम द्वारा राज्य में राष्ट्रीय और राज स्तरीय पार्टियों के नेतृत्वकर्ताओं के साथ भी एक बैठक की | इस दौरान निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन चुनाव को लेकर बातचीत भी की गयी| इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, सपा, अपना दल (सोनेलाल), बसपा और सीपीआई के प्रतिनिधियों से बात की|
बता दें कि इस दौरान आयोग की टीम ने लखनऊ के योजना भवन में ‘निर्वाचन: बढ़ते कदम’ विषय पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया| इस प्रदर्शनी के माध्यम से शुरू और अब तक के चुनावी सफर को बढ़े ही खूबसूरती तरीके से दर्शाया गया है| इसके तहत समय के साथ भारतीय निर्वाचन प्रणाली में हुए विकास के साथ ही साथ वर्ष 1951 में हुए आजाद भारत के पहले आम चुनाव से लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से 2013 में वीवीपैट अपनाने तक की पूरी यात्रा को प्रदर्शित किया गया है| इसके साथ ही देश के 489 सीट पर हुए पहले आम चुनाव में 53 राजनीतिक दलों और 1874 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, इसका भी जिक्र किया गया|
वर्ष1982 में केरल के विधानसभा सीट पर ईवीएम के उपयोग सहित समय के साथ निर्वाचन व्यवस्था में जोड़ी गई ‘नोटा’ का प्रावधान, रंगीन पीवीसी इपिक, मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को भी दिखाया गया है| सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं सीपीएफ नोडल अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गयी|
यह भी पढ़ें-