लोकसभा और राज्यसभा में बजट सत्र के पहले दिन से ही अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में खलबली मची हुई है। आज (9 फरवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया। तब विपक्षी दल ‘मोदी- अडाणी ‘, ‘भाई-भाई’ के नारों के साथ राज्यसभा से निकल गया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला और अनुच्छेद 356 के दुरुपयोग को याद किया। “हम पर राज्यों को परेशान करने का आरोप है। लेकिन, इससे सबको पता चलता है कि विपक्ष में बैठे लोगों ने किस तरह अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इतिहास देखिये कौन सा पक्ष था ? और सत्ता में कौन था? अनुच्छेद 356 का सर्वाधिक दुरुपयोग किसने किया। कांग्रेस ने 90 बार की चुनी हुई सरकार गिराई। वही, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 50 बार सरकार गिराई|”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “केरल में एक वामपंथी सरकार चुनी गई थी। पंडित जवाहरलाल नेहरू को यह पसंद नहीं था| और सरकार को उखाड़ फेंका। तमिलनाडु में एमजीआर और करुणानिधि की सरकारें भी गिराई गईं।
यह भी पढ़ें-
राज्यसभा में PM ने पूछा, गांधी परिवार को नेहरू सरनेम से शर्मिंदगी क्यों?