Loksabha Election 2024: अखिलेश यादव को सियासी झटका, कांग्रेस के प्रति बढ़ेगी नाराजगी?

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी 'इंडिया' अघाड़ी के तहत एक साथ आए हैं ,लेकिन अब इन दोनों पार्टियों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं|चार बार के सांसद रवि वर्मा ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है| रवि वर्मा मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों के विश्वासपात्र माने जाते थे|

Loksabha Election 2024: अखिलेश यादव को सियासी झटका, कांग्रेस के प्रति बढ़ेगी नाराजगी?

Loksabha Election 2024: Political shock to Akhilesh Yadav, will resentment towards Congress increase?

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ‘इंडिया’ अघाड़ी के तहत एक साथ आए हैं ,लेकिन अब इन दोनों पार्टियों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं|चार बार के सांसद रवि वर्मा ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है| रवि वर्मा मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों के विश्वासपात्र माने जाते थे|

अखिलेश यादव ने रवि वर्मा की नाराजगी दूर करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ| रवि वर्मा के जाने से अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले पर असर पड़ सकता है|वह एक गैर-यादव नेता थे| रवि प्रकाश वर्मा समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में से एक थे।अखिलेश यादव ने रवि वर्मा की नाराजगी दूर करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ|रवि वर्मा के जाने से अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले पर असर पड़ सकता है| रवि प्रकाश वर्मा समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार होते थे|

उन्होंने लखीमपुर खीरी से तीन बार सांसद का चुनाव जीता। वह 2009 तक सांसद रहे|फिर वह चुनाव हार गये| अखिलेश यादव ने उन्हें राज्यसभा भेजा|इससे पहले उनकी बेटी वर्मा को पिछली बार समाजवादी पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया था,लेकिन वह हार गयीं|
कौन सी पार्टी में होंगे शामिल?: रवि प्रकाश वर्मा कांग्रेस में शामिल होंगे|आज उन्होंने समर्थकों की बैठक बुलाई है| ”पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी का दम घुट रहा है|पार्टी मुलायम सिंह यादव के रास्ते से भटक गयी है|रवि वर्मा ने आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी में सामूहिक निर्णय लेने की परंपरा खत्म हो गई है|
यह भी पढ़ें-

“बेरोजगारी बढ़ने से अर्थव्यवस्था मजबूत, मोदी सरकार का दावा…”, ​एनसीपी​ का तंज​!

Exit mobile version