LS 2024: ​पीएम​​ का पूर्वांचल दौरा, कहा, माफिया की मौत पर आंसू बहा रहे सपा के लोग​!

LS 2024: ​पीएम​​ का पूर्वांचल दौरा, कहा, माफिया की मौत पर आंसू बहा रहे सपा के लोग​!

Lok-Sabha-Election-2024-PM-Narendra-Modi-Rally-Public-meeting-in-Mau

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम प्रचार के लिए पीएम मोदी ने रविवार को मऊ में जनसभा को संबोधित​ किया| बता दें कि लोकसभा के सातवें चरण का चुनाव एक मई 2024 होने वाला है| इसी को सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाती दिखाई दे रही है| प्रधानमंत्री ने एनडीए प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के लिए ​पूर्वांचल दौरे पर हैं| वही​, पीएम मोदी ने ​बलिया, घोसी व सलेमपुर प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। ​उन्होंने कहा कि जो पहले माफियाओं को संरक्षण देते थे। वे माफिया की मौत पर आंसू बहा रहे हैं। ​

​पीएम ने कहा कि यह वही बलिया की पावन भूमि है, जहां से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ हुआ था। कोई भूखा ना रहे इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई। पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। शौचालय, बिजली, गैस, नल मिला है। मोदी हर परिवार का अब बिजली बिल शून्य करने में लगा हुआ है। हर घर में बिजली बनेगी और हर परिवार उससे कमाई भी करेगा। ​

​पीएम​ मोदी ने तीन लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। ​इस​ दौरान विपक्ष पर हमला बो​लते​ कहा ​कि​ पूर्वांचल की दुर्दशा के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। ​उन्होंने​ कहा कि पहले पूर्वांचल में माफिया पैदा होते थे,​ अब पिछले 10 सालों से यही पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चुन रहा है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि आने वाले 1 जून को एनडीए और भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट देकर देश का ​प्रधानमंत्री​ चुनने में सहयोग दें।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक जून को मतदान से पहले ही पूर्वांचल अपना मन बना चुका है कि भाजपा को ही जिताना है, गरीब बेटे को ताकत देनी है। जो आपकी सेवा में दिन-रात एक कर लगा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पक्का घर बनाने के साथ पक्की गली बना रही है। लोगों का आशीर्वाद अब मोदी के साथ है। ​

​500 साल बाद सभ्यता आस्था का एक नया पल आया है, लेकिन मंदिर निर्माण के बाद भी ऐसे लोग गाली दे रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया से लोग अयोध्या प्रभु राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने के बाद भी सपा और कांग्रेस के लोग अभी तक राम मंदिर नहीं गए हैं। ​

​पीएम मोदी ने मंच से कहा कि वोट जिहाद का फतवा जारी हो रहा है, लेकिन देश की माता- बहनों, नौजवानों, बुजुर्ग सभी का आशीर्वाद उनके साथ है और कोई मोदी का कुछ नहीं कर सकता। ​प्रधानमंत्री​ ने कहा कि एक साजिश रची जा रही है कि शाहबानो केस की तरह सर्वोच्च अदालत का फैसला पलटा जाएगा, लेकिन मोदी इनकी पोल खोल रहा है और वह लोग मोदी की कब्र खोदने में लगे हुए हैं। ​

​यह भी पढ़ें-

राजकोट अग्निकांड​: गेम ज़ोन ये कैसा मौत का खेल, 28 ​की​ मौत, बच्चे भी शामिल!

Exit mobile version