ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बना सस्पेंस खत्म, बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट   

बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में 92 उम्मीदवारों की घोषणा की है। दो सीटों का ऐलान नहीं किया गया है।  

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। माना जा रहा था। इस लिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी उतारा जा सकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बना सस्पेंस अब पूरी तरह से खत्म हो गया।कहा जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर सीट से लड़ाया जा सकता है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 92 उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को भी टिकट नहीं दिया गया है।

बीजेपी ने कुल 230 विधानसभा सीट में से अब तक 228 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में किसी भी सांसद को नहीं उतारा है। अब दो सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। इस लिस्ट में शिवराज सिंह की सरकार के पांच मंत्रियों को टिकट दिया गया है। जिसमें महेंद्र सिंह सिसोदिया,इंदर सिंह परमार, उषा ठाकुर, बृजेन्द्र सिंह यादव और सुरेश धाकड़ का नाम शामिल है। महेंद्र सिंह सिसोदिया को ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी बताया जाता है। वे भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये हैं।

वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को भी टिकट नहीं दिया गया। पार्टी ने इस सीट से राकेश गोलू शुक्ला को उतारा है। इसके अलावा शिवराज सिंह की सरकार मंत्री  ओपीएस भदौरिया को टिकट नहीं मिला है। वहीं एक अन्य मंत्री गौरीशंकर बिसेन को भी टिकट नहीं मिला है लेकिन उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया है। अब तक बीजेपी ने कुल 12 महिलाओं को टिकट दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक भी चरण में मतदान होने है। 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों के साथ मध्य प्रदेश का भी चुनाव परिणाम आएगा।

ये भी पढ़ें  

 

इजराइल-हमास युद्ध पर जो बाइडेन का बड़ा बयान, पुतिन पर लगाया आरोप..!

सर्किट हाउस में बड़े बाथरूम, क्या आप वहां दौड़ना और नहाना चाहते हैं? : राज ठाकरे

UP में जय श्रीराम बोलने पर छात्र को मंच से उतारने वाली 2 टीचर सस्पेंड    

Exit mobile version