अजित पवार की रैली,अल्पसंख्यकों के विशेष आरक्षण का समर्थन!

प्रस्ताव के जरिए अजित पवार को बधाई दी गई| इस समय यह निर्णय लिया गया कि अल्पसंख्यकों को विशेष आरक्षण दिया जाये तथा इसके लिये जातिवार जनगणना करायी जाये। इस पर चर्चा शुरू हो गई है|

अजित पवार की रैली,अल्पसंख्यकों के विशेष आरक्षण का समर्थन!

Ajit Pawar's rally, supported special reservation for minorities!

राकांपा नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार रायगढ़ जिले में थे| इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ता बैठक कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया|एनसीपी की इस सभा में विभिन्न प्रस्ताव पेश किये गये|प्रस्ताव के जरिए अजित पवार को बधाई दी गई| इस समय यह निर्णय लिया गया कि अल्पसंख्यकों को विशेष आरक्षण दिया जाये तथा इसके लिये जातिवार जनगणना करायी जाये। इस पर चर्चा शुरू हो गई है|

हालांकि कुछ प्रस्ताव पारित किये गये: अजित पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी व पार्टी चिन्ह के रूप में बधाई देने का संकल्प लिया। अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप को बढ़ाकर 1000 करोड़ करने पर अजित पवार को बधाई दी गई| साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को अब जमानत भी नहीं रखनी पड़ेगी। वह शर्त हटा दी गई है| इसके लिए अजित पवार को बधाई देने का निर्णय लिया गया|

अल्पसंख्यक आरक्षण:अल्पसंख्यकों को विशेष आरक्षण दिया जाना चाहिए। उसके लिए सत्र में जातिवार जनगणना कराने का प्रस्ताव प्रमुख मुद्दा रहने वाला है|एनसीपी के प्रस्ताव में रोजगार, शिक्षा और राजनीति में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की मांग की गई|

‘मार्टी’ की स्थापना की मांग:अजित पवार की पार्टी एनसीपी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि बाबासाहेब अम्बेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान(बार्टी) की तर्ज पर ‘मार्टी’ की स्थापना की जाए|मांग की गई कि ‘मार्टी’ के माध्यम से अल्पसंख्यकों को शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। महिलाएं शिक्षा से वंचित न रहें। इसलिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास होने चाहिए। यह संकल्प लिया गया कि सरकार कब्रिस्तानों और ईदगाहों पर अतिक्रमण रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाये और उर्दू स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करे।

यह भी पढ़ें-

UP के योगी आदित्यनाथ देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय CM, जाने नंबर कौन?

Exit mobile version