महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: ‘अभिनेता’ अजाज खान को मिले मात्र 155 वोट!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: ‘अभिनेता’ अजाज खान को मिले मात्र 155 वोट!

Maharashtra Assembly Elections: 'Actor' Ajaz Khan got only 155 votes!

शनिवार (23 नवंबर) को बॉलीवुड के ‘अभिनेता’ एजाज खान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में  खडे थे। वहीं महाराष्ट्र में भाजपा की आँधी में एजाज खान का डिपॉजिट जब्त हो चूका है। वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव  लड़ने के बाद उन्हें मात्रा 155 वोट मिले।

वैसे तो एजाज खान अपने को डैशिंग और पॉपुलर कलाकार सिलिब्रिटी की तरह प्रोजेक्ट करते है, लेकिन हाल ही में आए चुनाव नतीजों ने उनकी लोकप्रियता और फैन फोल्लोविंग को लेकर काफी सवाल खड़े किए है। एजाज खान को मिलने वाले वोटों की संख्या इतनी काम है की वो नोटा (NOTA) से भी ज्यादा वोट जुटा नहीं पाए है। वहीं चुनाव हारने के बाद एजाज खान ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है।

यह भी पढ़ें:

अतुल भातखलकर की विजयी हैट्रिक! 83 हजार वोटों के बहुमत से शानदार जीत

“हम, आधुनिक अभिमन्यु, अंततः इस चक्रव्यूह को तोड़ चुके हैं”

Vidhansabha Election Result: कराड दक्षिण से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की हार!

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगों के मुद्दों को उठाता हूं। मैं यह काम करना जारी रखूंगा।” खान ने कहा, “मुझे मुख्यधारा की पार्टियों द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के लिए बुरा लग रहा है, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जिन्होंने पिछले 15 दिनों में करोड़ों खर्च किए और फिर भी हार गए। यह ईवीएम का खेल है।”

Exit mobile version