महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस तरह कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए कुल 71 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दूसरी लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस ने जलगांव (जमोद) से स्वाति संदीप वाकेकर औऱ भुसावल सीट से डॉ. राजेश तुकाराम मनवंतकार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार को महाराष्ट्र चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
पार्टी ने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले के खिलाफ नागपुर जिले के कामठी सीट से यादवराव भोयर को टिकट दिया है। नागपुर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी ने गिरीश कृष्णराव पांडव, भंडारा से पूजा गणेश थावकर, यवतमाल से अनिल बालासाहेब मुंगालकर को टिकट दिया है। जालना से कैलाश किशनराव, वसई से विजय गोविंद पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और राकांपा एसपी के साथ मिलकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से तीनों पार्टियों ने 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। वहीं कुछ सीटों पर अभी सहमति बननी बाकी है। 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों सपा, सीपीआईएम आदि को देने की बात कही गई है। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 25 मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा है।
कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची में, पूर्व मंत्री नितिन राऊत और बालासाहेब थोराट को क्रमशः नागपुर उत्तर और संगमनेर से, ज्योति एकनाथ गायकवाड़ को धारावी से, अमित देशमुख को लातूर शहर से और धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण से चुनाव मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र चुनाव 2024: ‘मविआ’ में उजागर हुई मतभेद; महागठबंधन में भी सीट बंटवारे पर चुप्पी!