मुंबई। महाराष्ट्र के पंढरपूर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा और तीनों दलो के गठबंधन महा विकास आघाडी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 10 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार समाधान आवताड़े एनसीपी उम्मीदवार भगीरथ भालके से 1643 वोटों से आगे चल रहे हैं।
एनसीपी विधायक भारत भालके के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी। इस चुनाव में एनसीपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। पहली बार तीनो दलो अपनी राजनीतिक विचारधारा को तिलांजलि देकर एक साथ मिलकर भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं। फिलहाल भाजपा यहाँ कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रही है।