सुप्रीम कोर्ट के बाद अब महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट का मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गुवाहाटी में डेरा जमाए शिवसेना के बागी विधायकों को वापस मुंबई बुलाने की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है की अचानक महाराष्ट्र के मंत्रियों का राज्य को छोड़ कर दूसरे राज्य के शहर गुवाहाटी में जाकर डेरा डालना संविधान से नागरिकों को मिले अधिकारों की अनदेखी है। याचिका के मुताबिक मंत्री नागरिकों के प्रति अपने दायित्व का नहीं कर रहे जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। मंत्रियों के न होने से राज्य में सार्वजनिक उपद्रव हो रहे हैं। याचिका में शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र में वापस आने का निर्देश देने की मांग की गई। याचिका में सभी बागी विधायकों को पक्षकार बनाया गया है।
ये भी पढ़ें