एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है|उन्होंने शिंदे-फडणवीस सरकार का समर्थन किया है| पिछले कुछ सालों में अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्र में रहे हैं| उपमुख्यमंत्री अजित पवार का इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय बना हुआ है| इस इंटरव्यू में अजित पवार ने अपने स्कूली जीवन की यादों का खुलासा किया है|
पढ़ाई और स्कूल की यादों पर अजित पवार ने कहा, ”मैंने अपनी प्राथमिक शिक्षा बारामती के ‘बाल विकास मंदिर’ में की। हमारे सभी भाई-बहनों ने यहीं शिक्षा प्राप्त की। मेरे पूरे चार भाई-बहन और हमारी बड़ी बहन रज्जो अक्का, हम पांचों वहां एक साथ होते थे।”
अजित पवार ने आगे कहा, ”रज्जो अक्का के पिता का निधन जल्दी हो गया था, इसलिए हमारी बड़ी चाची हम सभी की देखभाल करती थीं। हम बारामती में पले-बढ़े। हम सभी की प्राथमिक शिक्षा बाल विकास मंदिर में हुई। सभी ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा बारामती के ‘एमईएस’ में की।पवार के सभी भाई-बहनों और बाद में हम सभी की शिक्षा वहीं हुई। स्कूल ‘एमईएस’ की स्थापना वर्ष 1911 में हुई थी। इसीलिए पवार साहब की पीढ़ी और हमारी पीढ़ी ने वहीं शिक्षा प्राप्त की।”
तमिलनाडु G-20 की मेजबानी करने तैयार, अलग-अलग मुद्दों पर होगी चर्चा