महाराष्ट्र की अंडर ट्रेनिंग आईएएस पूजा खेड़कर अपने पद की वजह से चर्चा में है,साथ ही उनके द्वारा यूपीएससी में अपना नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट दिया गया है| ओबीसी के कोटा से अपंग प्रमाण के आधार पर पूजा खेड़कर को आईएएस के रूप में काम करने के तरीके पर उंगलियां उठायी जा रहीं है। उसी बीच महाराष्ट्र के मुलशी तहसील से पूजा खेड़कर की माँ का सरेआम पिस्तौल निकालकर किसान को धमकाने का वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में आईएएस पूजा खेड़कर की माँ मनोरमा खेड़कर बहस करते हुए धमकाते दिख रही है। दरअसल पूणे के मुलशी में पूजा खेड़कर के नाम करीब 25 एकड़ की ज़मीन बताई जा रही है जिसकी पवार ऑफ़ अटानी उसकी माँ मनोरमा खेड़कर के नाम पर है। इस वीडिओ को जारी होने के बाद स्थानिकों ने आरोप किया है की मनोरमा खेड़कर अपनी 25 एकड़ की जमींन से लगी किसानों की जमीन हथियाने की कोशिश कर रहीं थी, स्थानिक किसानों के विरोध के बाद उसनें पिस्तौल निकालकर किसानों को धमकान शुरु किया।
इस वीडिओ में मनोरमा खेड़कर अपने सुरक्षाकर्मीयों के साथ दिख रहीं है। ‘यह जमींन उसके नाम पर है, और कोर्ट में इस बात को देख लेगी, मुझसे नीचे आवाज में बात करो’ इस प्रकार की बाते करते हुए उन्हें इस वीडियो में दिख रहीं है। स्थानिक किसानों ने बताया की वीडिओ इसलिए सामने आया है क्योंकि दो महीने पहले पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने दबाव के चलते इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया था। अब पूजा खेड़कर के सवालों में घिरे होने के बाद यह वीडियो सुर्खियों में आया है।
बता दें की पूजा के पिता भी आईएएस रह चुकें है और हाल ही में उन्होंने वंचित बहुजन अघाड़ी नाम के पक्ष से चुनाव में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 40 करोड़ होने की घोषणा भी की थी। स्थानिक लोग कहते है की यह पूरा परिवार इस इलाके में अपना दबदबा बनाने की कोशिश में लगा रहता है, जिसमें पुलिस भी उनके दबंगई को नजरअंदाज कर रही है।
यह भी पढ़े:
पंजाब: अलगाववादी अमृतपाल सिंह का भाई हरप्रीत सिंह ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार!