30 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमन्यूज़ अपडेटMaharashtra: "द कश्मीर फाइल्स" नहीं होगी टैक्स फ्री-संजय राऊत

Maharashtra: “द कश्मीर फाइल्स” नहीं होगी टैक्स फ्री-संजय राऊत

ठाकरे फ़िल्म बनाई थी, जब हमने उसे टैक्स फ्री नहीं किया, तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कैसे कर सकते हैं| जिनको देखना होगा वो आकर देखेंगे|

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र में भले ही कोरोना के मामलों में कमी देखी गई हो और तीसरी लहर का असर भी कम हो गया हो, लेकिन राज्य सरकार होली को लेकर कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है| होली से एक दिन पहले राज्य सरकार ने होली को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी है|

सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर गुरुवार को सरकार के मंत्री संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने होली को लेकर जो प्रतिबंध लगाया है, वो केंद्र की अडवाइजरी के मुताबिक है| ताकि कोरोना दोबारा न फैले|

संजय राउत ने महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हे पीएम मोदी से जानकारी लेने की जरूरत है|राउत ने कहा कि उनकी निराशा हम समझते हैं|सत्ता पाने के लिए ये जनता की जान को भी खतरे में डाल सकते हैं|

‘द फिल्म कश्मीर फाइल्स’ को लेकर संजय राउत ने कहा कि हमने ठाकरे फ़िल्म बनाई थी, जब हमने उसे टैक्स फ्री नहीं किया, तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कैसे कर सकते हैं| जिनको देखना होगा वो आकर देखेंगे| ‘द कश्मीर फाइल्स’ क्यों, किसलिए और किस एजेंडे के लिए बनाई गई है, हमें पता है| भाजपा फ़िल्म के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है शिवसेना कश्मीरी पंडितों को समझती है और कश्मीरी पंडित शिवसेना को समझते हैं|

संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लाने का वादा किया था| उन्होंने क्या उसे आज तक पूरा किया| हम भी इंतजार कर रहे हैं कि आखिर ये कब होगा| कब वो अपना किया हुआ वादा पूरा करेंगे|

होली को लेकर गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार राज्य में नागरिकों को रात 10 बजे से पहले ही होलिका दहन कर लेना है| सर्कुलर में इस बात पर खास जोर दिया गया है कि यदि कोई होली के मौके पर शराब का सेवन कर हंगामा करने की कोशिश करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी|​​

यह भी पढ़ें-

UP High Court: दो माह में लें फैसला, भर/राजभर जाति होगी एसटी में शामिल ! ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें