महाराष्ट्र की राजनीति इस वक्त अलग-अलग करवट ले रही है। एनसीपी पिछले 15 दिनों से चर्चा में है| क्योंकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने बगावत कर दी है| ये बगावत किसी तीसरे पक्ष ने नहीं बल्कि खुद अजित पवार ने की है|बगावत के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली| इसके बाद अजित पवार के साथ गए अन्य नेताओं को भी टिकट बांटे गए|अजित पवार गुट के नेताओं और शरद पवार के बीच पिछले तीन दिनों से बैठक चल रही है, जब इस सब पर चर्चा हो रही है तो सुप्रिया सुले ने एक इंडिकेटर ट्वीट किया है|
सुप्रिया सुले ने ट्वीट में क्या कहा?: आदरणीय पवार साहब ने आज से 45 साल पहले पहली बार महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी| उस वक्त उनकी उम्र महज 37 साल थी| महाराष्ट्र के इतिहास में वह राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर दर्ज हैं| उनके काम की भागदौड़ आज भी उतनी ही या उससे भी ज़्यादा है जितनी तब थी।
डॉ.अमोल कोल्हे ने भी इस फोटो को रीट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं: 37 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले आदरणीय शरद पवार साहब में 83 साल की उम्र में भी वही जोश और ऊर्जा है| यह मेरा सौभाग्य है कि मुझ जैसे सामान्य किसान परिवार के बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवा को ऐसे जननेता के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिल रहा है!
यह भी पढ़ें-
चिराग की NDA में हुई वापसी, बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री ने किया स्वागत