27 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमन्यूज़ अपडेट45 साल पहले पवार के CM पद की शपथ लेने की तस्वीर...

45 साल पहले पवार के CM पद की शपथ लेने की तस्वीर ट्वीट करते हुए सुले ने कहा, ‘​झंझा​​वत…’

ये बगावत किसी तीसरे पक्ष ने नहीं बल्कि खुद अजित पवार ने की है|बगावत के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली| इसके बाद अजित पवार के साथ गए अन्य नेताओं को भी टिकट बांटे गए|

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र की राजनीति इस वक्त अलग-अलग करवट ले रही है। एनसीपी पिछले 15 दिनों से चर्चा में है| क्योंकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने बगावत कर दी है| ये बगावत किसी तीसरे पक्ष ने नहीं बल्कि खुद अजित पवार ने की है|बगावत के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली| इसके बाद अजित पवार के साथ गए अन्य नेताओं को भी टिकट बांटे गए|अजित पवार गुट के नेताओं और शरद पवार के बीच पिछले तीन दिनों से बैठक चल रही है, जब इस सब पर चर्चा हो रही है तो सुप्रिया सुले ने एक इंडिकेटर ट्वीट किया है|
सुप्रिया सुले ने ट्वीट में क्या कहा?: आदरणीय पवार साहब ने आज से 45 साल पहले पहली बार महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी| उस वक्त उनकी उम्र महज 37 साल थी| महाराष्ट्र के इतिहास में वह राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर दर्ज हैं| उनके काम की भागदौड़ आज भी उतनी ही या उससे भी ज़्यादा है जितनी तब थी।
डॉ.अमोल कोल्हे ने भी इस फोटो को रीट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं: 37 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले आदरणीय शरद पवार साहब में 83 साल की उम्र में भी वही जोश और ऊर्जा है| यह मेरा सौभाग्य है कि मुझ जैसे सामान्य किसान परिवार के बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवा को ऐसे जननेता के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिल रहा है!
 
यह भी पढ़ें-

चिराग की NDA में हुई वापसी, बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री ने किया स्वागत

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,382फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें