आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लगता है कि वह कुछ भी बोल सकते हैं।
भाजपा विधायक ने बताया कि उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। संभवत एफआईआर भी दर्ज हो गई होगी।
बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा को उन्होंने घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को इस बात की पीड़ा हो रही है कि एक गरीब घर का बेटा देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया। पीएम मोदी 11 साल से देशहित में कार्य कर रहे हैं, जो विपक्षी दल पचा नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद ने भाषा की सारी मर्यादा तोड़ दी है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार रोहिंग्या, बांग्लादेशी के वोट पर बन रही है। अगर घुसपैठियों को बाहर निकाला जा रहा है तो उन्हें दर्द क्यों हो रहा है?
भाजपा विधायक ने कहा कि मैंने पुलिस थाने में शिकायत सिर्फ इसलिए नहीं दी कि मैं भाजपा पार्टी से हूं। देश के प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कोई विवादित बयान देगा तो एक नागरिक के तौर पर मैं आपत्ति दर्ज कराऊंगा।
जयंती विशेष: शिवाजी सांवत बने ‘मृत्युंजयकार’, जानें उनकी प्रेरणा!



