ममता बॅनर्जी रिजाइन करने वाली नहीं है, नाटक कर रहीं है : कोंग्रेस नेता !

उम्मीद है कि शायद जूनियर डॉक्टरों को कुछ समझ में आ जाए... मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं...

ममता बॅनर्जी रिजाइन करने वाली नहीं है, नाटक कर रहीं है : कोंग्रेस नेता !

Mamata Banerjee is not going to resign, she is doing drama: Congress leader!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बॅनर्जी ने गुरुवार (12 सितंबर) को प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स के साथ बैठक का आयोजन किया था। जिस पर ममता बॅनर्जी सरकार ने लाइव स्ट्रीमिंग करने से इंकार करने पर डॉक्टरों ने बैठक पर बहिष्कार डाला था। मुख्यमंत्री ममता बॅनर्जी करीब दो घंटे तक डॉक्टरों की राह देख रही थी। दौरान ममता बॅनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे की बात की थी। जिस पर कोंग्रेस नेता उदित राज का बयान आया है।

इस बैठक के असफल होने पर ममता बॅनर्जी ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा की मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।  सीएम ममता बनर्जी ने डॉक्टरों के प्रदर्शन को लेकर माफी मांगी है। जिस पर कोंग्रेस नेता उदित राज ने ममता बनर्जी के इस्तीफे वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी नाटकीय लीडर हैं। वो रिजाइन करने वाली नहीं है, बस नाटक कर रही है। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से अपील की है जब मामला CBI को सौंप दिया गया है, तो डॉक्टरों को कहीं ना कहीं किसी के ऊपर विश्वास करना चाहिए। डॉक्टरों को अपनी हड़ताल खत्म कर ड्यूटी पर जाना चाहिए।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा था, “लोगों की खातिर मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। मैं भी चाहती हूं कि पीड़ित को न्याय मिले, लेकिन यह तरीका नहीं है। हमने पिछले 33 दिनों में बहुत सारी बदनामी और अपमान सहा है। मुझे लगा था कि मरीजों की खातिर और मानवीय आधार पर जूनियर डॉक्टर बातचीत करेंगे। हम दो घंटे से इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि शायद जूनियर डॉक्टरों को कुछ समझ में आ जाए… मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें उम्मीद थी कि आज समस्या का समाधान हो जाएगा।”

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी के बाद सियासत गरमाई!

विरोधियों के हमले पर देवेंद्र फडनवीस ने इफ्तार पार्टी का फोटो पोस्ट कर किया हमला!

बता दें की, आर जी कर अस्पताल में युवा रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की शुरुवात की थी। पश्चिम बंगाल शासन, प्रशासन की लापरवाही से पीड़िता का केस उलझा होने की बात की जा रही है। जिससे पुरे प्रदेश में प्रदर्शन चल रहें है। वहीं प्रशासन ने डॉक्टरों के हड़ताल के कारण अब तक 27 लोगों की मौत और 7 लाख मरीजों के परेशान होने का दावा किया है।

Exit mobile version