थर्ड फ्रंट की जुगत में ममता, कांग्रेस को दरकिनार कर शरद पवार से मिली

थर्ड फ्रंट की जुगत में ममता, कांग्रेस को दरकिनार कर शरद पवार से मिली

वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर है। बुधवार को उन्होंने  शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से भी मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात का मतलब थर्ड फ्रंट बनाने की कवायद है। हालांकि,राजनीतिक जानकारों ने इसे मात्र कवायद की करार दिया है। जानकारों का कहना है कि आने वाले समय ऊंट की किस करवट बैठेगा यह कहना मुश्किल है।

वहीं, शरद पवार ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि, ममता बनर्जी सामान विचारधारा के लोगों को एकजुट कर रही हैं। और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच आज के लिए नहीं है बल्कि चुनाव के लिए है। उन्होंने कहा कि हमें एक मजबूर नेतृत्व देना होगा। इसी के लिए ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र का दौरा की हैं। उनके साथ बातचीत काफी सकारात्मक रही।

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे  से भी मुलाकात करने वाली थी लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से यह मुलाकात नहीं हो पाई। इससे पहले, मंगलवार को ममता बनर्जी ने सिद्धिविनायक मंदिर गई। इसके बाद उन्होंने तुकाराम ओंबले की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, ममता बनर्जी में एनसीपी के मुखिया और अन्य नेताओं से मुलाकात की लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं करना चर्चा का विषय बना हुआ। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ममता बनर्जी कांग्रेस को दरकिनार कर खुद को मजबूत करने में जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें 

विदेश से आने वालों का सात का दिन का क्वारंटाइन जरुरी

Exit mobile version