24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमराजनीतिममता के अहंकारी रवैये से बीजेपी नाराज ,जाने नड्डा व रक्षा मंत्री...

ममता के अहंकारी रवैये से बीजेपी नाराज ,जाने नड्डा व रक्षा मंत्री ने क्या कहा 

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पीएम मोदी की बैठक में देर से पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। रक्षा मंत्री  राजनाथ ने कहा कि यह स्तब्ध करने वाली घटना है। जबकि BJP चीफ जेपी नड्डा ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि ”अहंकार दूर रखें ”। बता दें कि बंगाल में यास से हुए नुकसान का पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण किया और पश्चिम बंगाल,ओड़िशा और झारखंड के लिए 1,000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है। पीएम मोदी सबसे पहले ओड़िशा पहुंचे और वहां पर सीएम नवीन पटनायक साथ बैठक नुकसान के बारे में जानकारी ली. इसके बाद बंगाल का हवाई सर्वे किया। बंगाल में पीएम की समीक्षा बैठक में सीएम ममता बनर्जी आधे घंटे देर पहुंची और तुरंत निकल भी गई। इसके उन्होंने सफाई दी कि वे इस संबंध में परमिशन ली थी।
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा का ट्वीट

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि चक्रवात यास के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के नागरिकों के साथ खड़े हैं तो ममता बनर्जी को भी लोगों के कल्याण के लिए अपना अहंकार अलग रखना चाहिए। पीएम की बैठक से उनकी अनुपस्थिति संवैधानिक लोकाचार और सहकारी संघवाद की संस्कृति की हत्या है। जेपी नड्डा ने अगले ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी सहकारी संघवाद के सिद्धांत को बहुत पवित्र मानते हैं और लोगों को राहत देने के लिए पार्टी के बावजूद सभी मुख्यमंत्रियों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। अप्रत्याशित रूप से ममता बनर्जी की रणनीति और क्षुद्र राजनीति एक बार फिर बंगाल के लोगों को परेशान करने लगी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का आज का घटनाक्रम स्तब्ध करने वाला है। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री व्यक्ति नहीं संस्था है। दोनों जन सेवा का संकल्प और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेकर दायित्व ग्रहण करते हैं। अगले ट्वीट में राजनाथ सिंह ने कहा कि आपदा काल में बंगाल की जनता को सहायता देने के भाव से आए हुए प्रधानमंत्री के साथ इस प्रकार का व्यवहार पीड़ादायक है। जन सेवा के संकल्प व संवैधानिक कर्तव्य के ऊपर राजनीतिक मतभेदों को रखने का यह एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है, जो भारतीय संघीय व्यवस्था की मूल भावना को भी आहत करने वाला है।
हर संभव मदद का दिया भरोसा 
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में चक्रवात से पैदा हुए हालात की जानकारी लेने के बाद रिव्यू मीटिंग की, पीएम मोदी ने चक्रवात में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक भी प्रकट किया। पीएम मोदी ने चक्रवात यास में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया.पीएम नरेंद्र मोदी ने चक्रवात के प्रभावितों को हर संभव मदद देने की बात कही है। दुख की इस घड़ी में सारा देश चक्रवात प्रभावितों के साथ खड़ा है. चक्रवात में जिनकी मौत हुई है, उनमें से प्रत्येक के परिजन को दो लाख रुपए और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
 
ममता बनर्जी ने दी सफाई 
ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से अनुमति लेने के बाद मीटिंग को छोड़ा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि मेरी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग है। इसके बाद मैंने उनसे परमिशन ली और मीटिंग से बाहर निकली।’ इसके बाद ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘सागर और हिंगलगंज में रिव्यू मीटिंग्स के बाद मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कलाईकुंडा में मुलाकात की और उन्हें बंगाल में चक्रवात के बाद पैदा हुई स्थिति के बारे में बताया। मैंने उन्हें राज्य में हुए नुकसान के संबंध में भी रिपोर्ट सौंपी। अब मैं दीघा में राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा बैठक करूंगी।’
 
आधे घंटे देर से पहुंची ममता  
वहीं बंगाल में यास से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट देर से पहुंची और एक रिपोर्ट देकर चलते बनी। बाद उन्होंने कहा कहा कि उन्हें कई मीटिंग में जाना था और इस मीटिंग की जानकारी नहीं थी। हालांकि, राज्यपाल जगदीप धनखड़ पूरे समय रहे।
मीटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ने पीएम नरेंद्र मोदी को यास चक्रवात से सूबे में हुए नुकसान के संबंध में रिपोर्ट सौंपी है। पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में देरी से पहुंचने और तुरंत निकलने पर बाद में ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें