26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमराजनीतिममता बनर्जी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए बंगाल हिंसा पर...

ममता बनर्जी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए बंगाल हिंसा पर क्या बोलीं ?

Google News Follow

Related

कोलकाता| टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने एक बार फिर से राज्य की मुख्यमंत्री बन गई हैं। ममता बनर्जी ने बुधवार को लगातार तीसरी बार बंगाल की सत्ता संभालेंगी। उन्होंने राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद राज्य में हुई हिंसा पर कहा कि जिस भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की है उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को राजभवन में मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने सबका अभिवादन किया और कहा कि आज 11:30 बजे हम कोरोना पर एक मीटिंग करने वाले हैं। इसके बाद तीन बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे। बंगाल में जारी हिंसा की खबरों पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी।’ वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि उम्मीद है ममता बनर्जी संविधान का पालन करेंगी और उन्होंने कहा कि हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मालूम हो कि राज्य में चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं  हमले हों रहे हैं. बंगाल में हुई हिंसक घटना लगभग 9 से 12 बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए हैं ऐसा आरोप बीजेपी लगा रही है. वहीं हिंसा को लेकर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और दिलीप घोष धरना करने वाले हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें