26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाबंगाल हिंसा पर घिरी ममता, नड्डा की चेतावनी, जानिए ओवैसी ने दीदी...

बंगाल हिंसा पर घिरी ममता, नड्डा की चेतावनी, जानिए ओवैसी ने दीदी को क्या दी नसीहत ? 

Google News Follow

Related

कोलकाता। बंगाल हिंसा के बीच बीजेपी चीफ जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। उन्होंने कोलकाता में एयरपोर्ट पर उतरते ही टीएमसी को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं। जेपी नड्डा ने कहा, ‘वैचारिक लड़ाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। टीएमसी की गतिविधियां असहिष्णुता से भरी हुई हैं। उसके मुकाबले के लिए हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने को तैयार हैं। बता दें कि इस दौरे पर जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय और भूपेंद्र यादव भी बंगाल पहुंचे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बातचीत कर  हिंसा पर चिंता जताई है। उधर, इस संबंध में गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मांग की है कि चुनाव के बाद हुई भीषण हिंसा की सीबीआई से जांच की जानी चाहिए। वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं की निंदा की है.ओवैसी ने ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए कहा है कि लोगों की जिंदगी बचाना उनका पहला कर्तव्य है। बंगाल में हिंसक घटना होने पर ममता अब घिरती जा रही हैं।
ऐसी घटनाएं विभाजन के दौरान ही सुनी थीं
जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जो हुआ है, उन घटनाओं से हम चिंतित हैं और सदमे में हैं। मैंने ऐसी घटनाएं भारत के विभाजन के दौरान ही सुनी थीं। आजाद भारत में चुनाव नतीजों के बाद हमने कभी इस तरह की हिंसा नहीं देखी।
पीएम ने राज्यपाल से की बात 
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बातचीत कर बंगाल में हुई हिंसा पर चिंता जताई है। गवर्नर धनखड़ ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉल किया था और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर गहरी चिंता और नाराजगी व्यक्ति की। मैंने भी इस पर चिंता जताई और बताया कि राज्य में तोड़फोड़, लूट और हत्याओं का दौर लगातार जारी है। राज्य में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए तत्काल एक्शन लिए जाने की जरूरत है।’
 बीजेपी ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की 
 यही नहीं बीजेपी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल कर हिंसा की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शीर्ष अदालत में अर्जी दाखिल की है। गौरव भाटिया ने दाखिल याचिका में मांग की है कि चुनाव के बाद हुई भीषण हिंसा की सीबीआई से जांच हो।  इसके अलावा उन्होंने अर्जी में सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब करे कि आखिर चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा को रोकने के लिए उसकी ओर से क्या कदम उठाए गए हैं।
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ 
इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी शेफाली दास ने कहा है कि दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की है। शेफाली दास ने कहा, ‘2 मई को टीएमसी के गुंडों ने मेरे घर पर हमला क्या था क्योंकि मेरे पति बीजेपी के पोलिंग एजेंट थे। यहां तक कि उन्होंने हमें संपत्ति को बेचकर यहां से निकलने की धमकी दी है।’
ओवैसी ने ममता बनर्जी को दी नसीहत
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिंसक घटनाओं की निंदा करते हुए ममता बनर्जी को नसीहत दी है कि लोगों की जिंदगी बचाना उनका पहला कर्तव्य है। ओवैसी ने कहा, ”जीवन का अधिकार मौलिक अधिकार है। किसी भी सरकार का पहला कर्तव्य लोगों की जिंदगी बचाना है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, वे अपने मौलिक कर्तव्य में विफल हैं। देश के किसी भी हिस्से में, लोगों की जिंदगी बचाने में किसी भी सरकार की असफलता की हम निंदा करते हैं।”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें