चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व रविवार (30मार्च) से शुरू हो गया, जिसे पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और माता रानी से सभी के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,”देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शक्ति-साधना का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को साहस, संयम और सामर्थ्य से परिपूर्ण करे। जय माता दी!”
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में लिखा, “जय माता दी! समस्त देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना और ऊर्जा संचय का यह पर्व आप सभी के जीवन में शांति, साधना और आत्मिक उन्नति लेकर आए।” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, “वसंत ऋतु की शुरुआत एवं मां दुर्गा की शक्ति और साहस के प्रतीक इस मंगल पर्व की सभी को शुभकामनाएं। माता रानी सभी के लक्ष्य और संकल्प को पूर्ण करें।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवी शैलपुत्री को नमन करते हुए लिखा, “चैत्र नवरात्रि का पावन प्रथम दिवस जगज्जननी मां शैलपुत्री की आराधना को समर्पित है। मां से प्रार्थना है कि वे समस्त जगत पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी पर सुख-समृद्धि की वर्षा करें। जय मां शैलपुत्री!”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मां भगवती से प्रार्थना है कि वे सम्पूर्ण जगत का मंगल और कल्याण करें, हर घर में सुख-शांति और समृद्धि लाएं।”
यह भी पढ़ें:
क्या इंटरमिटेंट फास्टिंग वाकई वजन घटाने में कारगर है या सिर्फ एक ट्रेंड?
Adventure Travel: भारत के सबसे रोमांचक ट्रेकिंग डेस्टिनेशन।
भाजपा ने अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा, “समस्त देशवासियों को हिंदू नव संवत्सर, विक्रम संवत 2082 और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।” वहीं, कांग्रेस ने भी अपने एक्स हैंडल से बधाई दी और कहा, “मां दुर्गा सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शक्ति का संचार करें। जय माता दी!”
चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिनों तक चलेगी, जिसमें भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान कई जगहों पर भव्य भंडारे और दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है। देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और चारों ओर भक्ति का माहौल बना हुआ है।