25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियाMeerapur By Election: विधानसभा सीटों पर बवाल, वोटिंग से रोकने पर हंगामा...

Meerapur By Election: विधानसभा सीटों पर बवाल, वोटिंग से रोकने पर हंगामा और पथराव!

उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है|विधानसभा की इस सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है|विधानसभा की इस सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव आयोग के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र को छह जोन और 33 सेक्टर में बांटा है|इस सीट पर कुल तीन लाख 24 हजार 571 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।सुबह 9.00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रतिशत मतदान किया गया। इसके बाद 11 बजे तक 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य में हो रहे उपचुनाव के दौरान किथाैड़ा में सपा ने पुलिस पर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया। ककराैली में ग्रामीणों ने मतदान करने से रोकने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।वही पुलिस व ग्रामीणों के बीच वोटिंग को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई। उत्तेजित ग्रामीणों को रोकने के लिए पुलिस को थोड़ा बल का प्रयोग किया गया|

बता दें कि ककराैली में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने भी चुनाव प्रचार के दाैरान ककराैली को ही जनसभा के लिए चुना तो वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मतदाताओं की नब्ज टटोलने पहुंचे और इसी क्षेत्र में जोर दिया। मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने जाने से रोकने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।

ककरौली में ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह कहा गया कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। जब वह मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने वापस भेज दिया। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य मार्ग पर उतर आए और पुलिस का विरोध किया। ग्रामीणों ने रोड जाम का एलान भी किया। इस दाैरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया।

ककराैली में तैनात पुलिस फोर्स माैके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर हंगामा और रोड जाम कर रहे लोगों को खदेड़ा। बताया गया कि इस दाैरान पथराव भी किया गया। हालांकि पुलिस फोर्स ने स्थिति  संभाली। फिलहाल यहां मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।

यह भी पढ़ें-

By Election Voting: देश के 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव; नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें