भोपाल। शिवराज सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को Covid-19 का टीका फ्री लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और बड़े स्तर के टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता हासिल होगी। भोपाल में शाम तीन बजे शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक हुई है।
इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। एमपी में एक मई से 18 वर्ष के ऊपर वाले सभी लोगों को मुफ्त में टीका लगेगा।सीएम ने कहा कि टीकाकरण में और तेजी आएगी। शिवराज ने कहा कि आज अस्पतालों से 9035 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गरीब भाई बहनों को तीन महीने तक फ्री में राशन दिया जाएगा। लोगों से अपील की है कि आप सभी अपने गांवों में खुद से ही कोरोना कर्फ्यू लगा दें। 30 अप्रैल तक हम घरों में ही रहेंगे और कोरोना की चेन को तोड़ देंगे। घर पर ही रहकर कोरोना को हराएं। वहीं, ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खंडवा, शिवपुरी, उज्जैन और सिवनी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। जबलपुर में भी आज से ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने की संभावना है। साथ ही रतलाम, मंदसौर और मुरैना जिले में भी एक-दो दिनों के अंदर प्लांट शुरू होने की संभावना है।