27 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमराजनीतिMP गृहमंत्री का ऐलान,खुर्शीद की बुक होगी बैन,ले रहे हैं विशेषज्ञों की राय

MP गृहमंत्री का ऐलान,खुर्शीद की बुक होगी बैन,ले रहे हैं विशेषज्ञों की राय

Google News Follow

Related

सलमान खुर्शीद द्वारा अयोध्या पर लिखी नई पुस्तक विवादों में आ गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस बुक को राज्य में बैन करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सलमान खुर्शीद के बुक में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन से करने पर इसे गलत बताया है। वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस किताब को वहां पर बैन कराने की बात कही है। सलमान खुर्शीद की किताब का नाम ‘सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से की है। जिसकी वजह से विवाद पैदा हो गया है। बीजेपी ने इस बुक को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि यह सब पार्टी नेतृत्व के इशारे हो रहा है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो बयान जारी कर कहा कि वे इस किताब पर राज्य में प्रतिबंध लगाने के संबंध में विधि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बेहद निंदनीय है। दरअसल ये लोग हिंदुत्व को खंडित करने और इसे जातियों में बांटने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। ये लोग देश के बारे में भी इसी तरह के विचार रखते हैं। खुर्शीद वही नेता हैं जो वरिष्ठ कांग्रेस राहुल गांधी और कमलनाथ की ‘राष्ट्रविरोधी’ बातों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

वहीं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री जय भान सिंह पवैया ने कहा सलमान खुर्शीद ने जहरीली कलम से किताब लिखी है। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का खेल होने की अनुमति होनी नहीं चाहिए।  नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह के लोग आस्था पर प्रहार करते हैं और कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे श्री खुर्शीद जैसे लोगों के साथ हैं। मिश्रा ने कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। आज भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सभी मंत्रियों और अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हो रही है, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जनजातियों के हित में जितने कदम उठाए हैं, उतने देश में कभी नहीं उठाए गए। उन्होंने 15 नवंबर को जनजातीय दिवस ही घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें

बढ़ा टकराव: सलमान खुर्शीद ने आजाद की गंभीरता पर उठाया सवाल 

मालूम हो कि बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर कहा कि कांग्रेस हमेशा हिन्दुओं के खिलाफ नफरत का जाल बुनती है। उन्होंने कहा कि यह सब शीर्ष नेताओं के इशारे पर हो रहा है। कांग्रेस नेता बार-बार हिन्दुओं को अपमानित करने वाले बयान देते रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि ‘हिन्दू आतंकवाद’ शब्द कांग्रेस द्वारा पैदा किया हुआ है। गुरुवार को एक वकील ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें

आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना पर खुर्शीद को अपनों ने लगाई लताड़  

UP News: खुर्शीद के बाद अल्वी ने राम भक्तों को बताया राक्षस, भाजपा भड़की

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,382फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें