मुद्रा लोन की सिमा 10 लाख से बढ़ी; MSME के मजे ही मजे !

MSME से बड़े पैमाने पर स्वयं रोजगार के साथ रोजगार निर्माण भी हो रहा है। MSME की सफलता देख मोदी सरकार द्वारा मुद्रा लोन की सिमा बढ़ाना जाहिर था।  

मुद्रा लोन की सिमा 10 लाख से बढ़ी; MSME के मजे ही मजे !

Mudra loan limit increased from Rs 10 lakh; Have fun with MSME

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए बजट में प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण की सीमा को 10 को अब 20 लाख रुपए कर दिया गया है। आप को बता दें की इससे पहले 10 लाख थी जिसे मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 100 प्रतिशत से बढाकर 20 लाख कर दिया है। 

आपकों बता दें की, हाल ही में आई एसबीआई कि इकोनॉमिक रिसर्च रिपोर्ट में यह उल्लेखित किया गया था की भारत में पिछले दस वर्षों में MSME लक्षणीय संख्या में बढ़ी है, जिससे लगातार रोजगार के अवसर और सेवा क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में इन MSME से बड़े पैमाने पर स्वयं रोजगार के साथ रोजगार निर्माण भी हो रहा है। MSME की सफलता देख मोदी सरकार द्वारा मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाना जाहिर था।  

यह भी पढ़ें-

Budget 2024: ‘मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने वाला बजट’, PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया!

Budget 2024 Tax Slab: ​क्या कर्मचारियों को मिलेगी टैक्स स्लैब में बड़ी राहत? पुरानी टैक्स व्यवस्था से भी फायदा?

तरुणों के लिए बजट में कौशल्य विकास को बढ़ावा !

 माइक्रो-लघु-माध्यम इंटरप्राइज (MSME)  के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए है:

यह भी पढ़ें-

बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर पर कितना खर्च?

Exit mobile version