भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार, 2 दिसंबर से महाराष्ट्र दौरे पर हैं। वहीं उनकी इस यात्रा को आनेवाले आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। नड्डा ने चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। नड्डा ने कहा कि जब विश्व मुसीबत के दौर से गुजर रहा है और हर देश खुद को संकट में पा रहा है तब ऐसे विपरीत परिस्थित में भी हमारा देश आगे बढ़ रहा हैं। ये केवल प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व के ही कारण संभव हुआ। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन ने हम पर 200 साल तक राज किया। उसको पछाड़ कर भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। वहीं अमेरिका और यूरोप में कोरोना का टीकाकरण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, चीन की हालत से सभी वाकिफ हैं। लेकिन भारत के आदरणीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने 220 करोड़ से अधिक टीके लगा कर, जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया है। भारत ने 100 देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई और 48 देशों को तो मुफ्त उपलब्ध करवाई है।
इसके साथ ही मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व से मांगने वाला देश नहीं बल्कि देने वाला देश बन गया है। मोदी जी की नीतियों के कारण दुनिया का नजरिया बदला है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने लाल किले से ‘स्वच्छ भारत’ की बात कही तो कांग्रेस के नेताओं ने मजाक बनाया। क्योंकि वो विपक्ष जिन घरानों से आते हैं उनको भारत की पीड़ा का अनुमान ही नहीं था। इस पीड़ा का अनुमान किसी को था तो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को था। इसीलिए बीजेपी सरकार के प्रयासों से देश में 12 करोड़ से अधिक शौचालय बने, महिलाओं को सुविधा मिली।
नड्डा ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता के लालच में शिवसेना ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया और उनके साथ खड़े हो गए जिनके खिलाफ श्री बाला साहेब हमेशा लड़ते रहे। ऐसे लोगों को जनता भी कभी माफ नहीं करेगी। यंका मानना है कि राज्य में ऐसी सरकार आई जिसके मुखिया ने अपनी विचारधारा से ही समझौता कर लिया। पालघर में साधुओं के साथ जो बर्ताव हुआ, क्या दबाव था जो उद्धव सीबीआई जांच से पीछे हट गए? इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों की गिनती गिनवाई। उन्होंने कहा कि यह मोदी की बनाई कार्यव्यवस्था है जिसमें हम अपना ‘रिपोर्ट कार्ड’ साथ लेकर चलते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि हमने जो कहा है वो किया है, जो कह देंगे वो कर के देंगे। विकास का दूसरा नाम अर्थात भारतीय जनता पार्टी है और विकास पुरुष की पहचान नरेन्द्र मोदी के रूप में है।
ये भी देखें
‘ठाकरे-अंबेडकर साथ आ जाएं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा’- रामदास आठवले