सैफ अली खान हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के कडवे बोल!

सैफ अली खान हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के कडवे बोल!

National Conference leader Farooq Abdullah's harsh words on Saif Ali Khan attack!

जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी पार्टी नेशनल कांफेरेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने सैफ अली खान पर हमले के मुद्दे पर बांग्लादेश की तरफदारी करते हुए मीडिया के लिए कड़वे बोल बोले है। फ़ारुक़ अब्दुल्ला कहा की सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी होने पर पुरे बांग्लादेश को दोषी ठहरना सही नहीं है।

फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार (22 जनवरी) को प्रेस कांफेरेंस के दरम्यान कहा, “…मैं ऐसी घटनाओं के खिलाफ हूँ और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूँ। अगर किसी ने आकर सैफ अली खान पर हमला किया है, तो आप एक व्यक्ति के काम के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते…आप किसी एक व्यक्ति के काम के लिए पूरे देश को कैसे दोषी ठहरा सकते हैं? अगर कोई भारतीय ब्रिटेन में कुछ गलत करता है, तो क्या आप इसके लिए भारत को दोषी ठहराएँगे? यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, देश पर नहीं…अमेरिका में कितने अवैध भारतीय हैं? राष्ट्रपति ट्रम्प ने अभी-अभी आंकड़े दिए हैं। आप इसे क्या कहेंगे?…”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुग ने नाराजगी जाहिर की हैं। उन्होंने कहा है, “क्या फारूक अब्दुल्ला को घुसपैठिए और अपने हुनर ​​के दम पर मशहूर होने वाले लोगों में फर्क नहीं पता? यह वोट बैंक की राजनीति और संकीर्ण मानसिकता है। वह पूरी दुनिया में ‘प्रवासी भारतीयों’ का अपमान कर रहे हैं और उनकी तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए से आपका क्या रिश्ता है? वह उसकी वकालत क्यों कर रहे हैं? वह बांग्लादेशी घुसपैठिए के पीआरओ की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? यह पूरे भारतीय गठबंधन की मानसिकता को दर्शाता है…”

यह भी पढ़ें:

आर. जी. कर मामलें में दोषी संजय रॉय के लिए सीबीआई ने मांगी मौत की सजा!

Delhi Election 2025:​ दिल्ली में “आप” की फिर बनेगी सरकार?

UPSC CSE 2025 Exam: यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा अधिसूचना जारी!

बता दें की, भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है, पिछले साल जून के महीने में रायबरेली से करीब 25000 जाली दस्तावेज बनवाए जाने का मामला भी आया था, इसी प्रकार महाराष्ट्र के अकोला से बुधवार को 15,648 जाली जन्मप्रमाण पत्र बनवाने की बात भी सामने आयी है। .

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी की गिरफ्तारी के बाद से देशभर में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चौतरफा प्रतिक्रिया आ रही है। राष्ट्रिय विचार के प्रमुख नेताओं ने बांग्लादेशियों की घुसपैठ को देश के लिए बड़ा खतरा माना है। साथ ही देश के विभिन्न कोनों से बांग्लादेशियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने भारतीय लोगों को मिलने वाली सेवा सुरक्षा व्यवस्था में हिस्सा पाने, कब्जे करने जैसी घटनाए भी शामिल है, साथ ही बड़े पैमानें पर ड्रग्स और तस्कारियों में भी अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी संलिप्त पाए गए है।

Exit mobile version