25 जुलाई को बिहार और झारखंड में नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान!

पुलिस ने सूत्रों की खबर पाते ही नक्सली नेता की पत्नी जाया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सल शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे, और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

Naxalites announced bandh in Bihar and Jharkhand on 25th July!

नक्सलियों ने बिहार और झारखंड राज्यों में 25 जुलाई को बंद घोषित किया है, साथ ही 28 जुलाई से 3 अगस्त तक इन राज्यों में ‘शहीदी सप्ताह’ भी मानाने का ऐलान किया है। नक्सलियों की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस प्रशासन ने नक्सलवाद से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है की ख़ुफ़िया विभाग ने भी गृह मंत्रालय को सतर्कता बरतने की सूचना दे दी है।

जानकारी के अनुसार, झारखण्ड – बिहार का सर पर इनाम एक करोड़ इनाम वाला नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया हेम्ब्रम को पुलिस ने अन्य तीन नक्सलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।  इसी गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने बंद का ऐलान किया है।

बताया जा रहा है की, जया हेम्ब्रम पर बिहार के निजी अस्पताल में गुप्तरुप से कैंसर पर इलाज चल रहा था। पुलिस ने सूत्रों की खबर पाते ही नक्सली नेता की पत्नी जाया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सल शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे, और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। सीपीआई माओवादी बिहार झारखंड के प्रवक्ता ने उनकी गिरफ्तारी पर सूचना न देने की बात की है। ऐसे में नक्सलीयों के हमले का दर भी बना हुआ है, इसीलिए ख़ुफ़िया विभाग ने रेलवे ट्रैक और सरकारी संपत्ति पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी है।

इसी के साथ नक्सलियों ने झारखंड के चाईबासा जिले में बंद के साथ 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह का ऐलान करने के लिए पोस्टर्स भी लगा दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उन पोस्टर्स को हटा दिया है।

यह भी पढ़ें-

15 अगस्त से देश भर में ट्रैक्टर रैली, किसानों का तीन नए अपराधिक कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन !

Exit mobile version