नई संसद को लेकर छिड़ा विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक ओर नई संसद का उद्घाटन को लेकर विवाद जारी था। अब सेंगोल को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र की सरकार सेंगोल को लेकर जनता को गुमराह कर रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सेंगोल को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है। वहीं, तिरुवदूथूरै अधीनम ने कहा कि इसकी जानकारी दी जायेगी।
#WATCH | #NewParliamentBuilding: Union Minister Hardeep Singh Puri says, "An article was published in the Time Magazine of America in 1947 and all those who are protesting (against the inauguration of new parliament building) should read this article and gain knowledge about what… pic.twitter.com/BZfmmU8LnU
— ANI (@ANI) May 26, 2023
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ” आजाद भारत में पहली निर्वाचित सरकार को अंग्रेजों द्वारा सत्ता हस्तांतरण के रूप में दिया गया सेंगोल के बारे में कोई सबूत नहीं है। जिसका केंद्र सरकार द्वारा दावा कर रही है। कांग्रेस नेता ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि ” लार्ड माउंटबेटन , राजाजी और नेहरू द्वारा इस राजदंड सेंगोल को भारत में ब्रिटिश सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में दर्शाए जाने को लेकर कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं है। इस संबंध में किये जा रहे सभी दावे पूरी तरह से गलत हैं। यह कुछ लोगों के दिमाग की उपज है जो आगे चलकर वाट्सएप पर वायरल हो गया।
ये कहाँ आ गए हम!
Time Magazine 1947- a must read for those who wish they had built the magnificent new Parliament instead of PM @narendramodi Ji on occasion of #AzadiKaAmritMahotsav & stoop to boycott the Temple of Democracy. https://t.co/HymazFMY4Y— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 26, 2023
अब कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जयराम रमेश को आइना दिखाते हुए एक बाद एक ट्वीट किया। हरदीप पुरी ने कहा कि आजादी से ठीक पहले हिंदू रीति रिवाजों के साथ तत्कालीन पीएम मोदी जवाहर लाल नेहरू ने सेंगोल का स्वागत किया था। अब वे सेंगोल का अपमान कर रहे हैं। आज कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है। हरदीप पुरी ने लेख के हवाले से यह दावा किया है कि 1947में आजादी की पूर्व संध्या पर हवन किया गया और रेशम और सोने से बने पीतांबरम को पीएम के चारो ओर लपेटा गया था। इस दौरान सेंगोल को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया था।
ये भी पढ़ें
ऐसा होगा संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम, सामने आया पूरा शेड्यूल
सुप्रीम कोर्ट ने नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने वाली खारिज की,कही ये बात