देश को नई संसद मिल गया। पीएम मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन का कई विपक्ष के दलों ने विरोध करते हुए इस समारोह में शामिल नहीं हुए। लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी के ट्वीटर हैंडल से एक विवादित पोस्ट किया। जिसका बीजेपी विरोध किया है। आरजेडी ने ट्वीटर अकाउंट से नई संसद भवन और ताबूत का फोटो साझा किया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ” ये क्या है ” ।
ये क्या है? pic.twitter.com/9NF9iSqh4L
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 28, 2023
अब इस ट्वीट पर बवाल हो गया है। इस ट्वीट पर अलग अलग राय देखने को मिलेगी। कोई इसे देश का अपमान बता रहे हैं तो कोई इसे हिन्दू धर्म का मजाक बताया रहा है। वहीं, बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 में जनता इन्हें इसी ताबूत में दफ़न कर देगी। बीजेपी ने इसे घिनौना बताया है साथ ही कहा कि इनकी राजनीति में आखिरी कील साबित होगी। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में त्रिकोण और त्रिभुजा का बहुत महत्व माना जाता है। वैसे ताबूत छह भुजा वाला होता है। वहीं बीजेपी के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरजेडी पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है।
हालांकि, बाद में विवाद बढ़ने पर आरजेडी ने इस पर सफाई दी है। पार्टी ने अपनी सफाई में कहा है कि बीजेपी देश के इतिहास को खत्म करने की कोशिश कर रही है। संसद को बीजेपी का भवन बना दिया गया है। आरजेडी ने कहा कि हमने नई संसद भवन का कोई अपमान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने नई संसद भवन में सांष्टांग प्रणाम कर सेंगोल को किया स्थापित
नई संसद एक विवाद अनेक, जाने आधारशिला से उद्घाटन तक कब-कब बरपा हंगामा