PM मोदी ने नई संसद भवन में सांष्टांग प्रणाम कर सेंगोल को किया स्थापित      

रविवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर पीएम मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया। इस समय तमिलनाडु से आये अधीनम साधु संतों ने उनको सेंगोल सौंपा जिसे पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर के बगल में उसे स्थापित किया।      

PM मोदी ने नई संसद भवन में सांष्टांग प्रणाम कर सेंगोल को किया स्थापित        

रविवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर पीएम मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया। इस समय तमिलनाडु से आये अधीनम साधु संतों ने उनको सेंगोल सौंपा जिसे पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर के बगल में उसे स्थापित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सेंगोल को सांष्टांग प्रणाम किया और साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान नई संसद भवन में एक घंटा पूजा और हवन चला। जिसकी वजह से वहां मंत्रोच्चारण से भवन गूंज उठा।  इस मौके पर पीएम मोदी  के साथ स्पीकर ओम बिड़ला भी थे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु से आये 22 संतों ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा। इस मौके पीएम मोदी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आये। सेंगोल मिलने के बाद पीएम मोदी इसे कुछ समय तक देखते रहे। उसके पीएम ने दंडवत होकर सेंगोल को प्रणाम किया। ऐसा  ही  नजरा उस समय भी था जब नरेंद्र मोदी पीएम बने थे, तब उन्होंने पहली बार संसद पहुंचने पर यहां पर संसद की सीढ़ियों पर दंडवत प्रणाम किया था। इस मौके पर अलग अलग धर्मो की पूजा की गई।

इस दौरान पुजारी मौलवी और पादरी ने अपने अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना की। सर्व धर्म प्रार्थना में  बौद्ध ,ईसाई जैन , पारसी ,मुस्लिम सिख और सनातन समेत कई धर्मो के धर्मगुरु इस मौके के साक्षी रहे। सेंगोल को स्थापित करने के लिए इस मौके 60 धर्म गुरुओं को बुलाया गया था।  इनमें ज्यादातर तमिलनाडु  के थे। तमिलनाडु के अधीनम या मठ  उच्च जातियों की विरोधी रहे हैं। इनमें से कई साधु संतों की उम्र 100 साल या उससे भी ज्यादा की है। गौरतलब है कि जिस  तिरुवदूथूरै अधीनम को सत्ता हस्तांतरण  के लिए राजदंड यानी सेंगोल तैयार करने का काम किया गया था ,वह चार सौ साल पुराना है।

 

ये भी पढ़ें

नई संसद एक विवाद अनेक, जाने आधारशिला से उद्घाटन तक कब-कब बरपा हंगामा 

स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती

नेहरू की गलतियां और मोदी का सुधार? 

Exit mobile version