नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

धमकी मिलने की सूचना मंत्री के स्टाफ ने पुलिस को दी।

नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Vinayak Mete's death is a loss to Maharashtra - Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कल शाम उनके दिल्ली आवास पर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। वहीं मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी है। उन्हें पिछले 5 महीनों में तीन बार धमकी मिल चुकी है। इससे पहले पहले 14 जनवरी को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से फोन कर धमकी दी गई थी। फोन करने वाले डेढ़ घंटे में तीन बार फोन करते हुए धमकी देने के साथ ही 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में नागपुर पुलिस ने धमकी देने वाले के नंबर को कर्नाटक के बेलगांव की एक जेल में ट्रेस किया था। धमकी देने वाले का नाम जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांथा बताया गया था।

इसके बाद 21 मार्च को नितिन गडकरी को दोबारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी भरा फोन फिर से नागपुर ऑफिस में ही किया गया था। तब भी धमकी देने वाले ने अपना नाम जयेश पुजारा ही बताया था। वहीं आज के घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी तक धमकी देने वाले की जानकारी नहीं मिली है लेकिन जांच को बेहद ही गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है और वह जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ लेंगे।

ये भी देखें 

​केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की योगी आदित्यनाथ की श्रीकृष्ण से तुलना ! 

संन्यास की खबरों पर नितिन गडकरी ने किया रिएक्ट, कही बड़ी बात…..   

​नितिन गडकरी को बेलगाम जेल से धमकी भरा फोन​, देवेंद्र फडणवीस ने कहा…​!​

नितिन गडकरी को ​दाऊद के नाम से जान से मारने की दी धमकी​, मांगी ​फिरौती ​!

Exit mobile version