विपक्ष हुआ एकजुट? बदले राहुल गांधी के तेवर, नीतीश कुमार की अगवानी  

नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर लंबी बैठक की। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ  तेजस्वी यादव और मनोज झा भी थे।    

विपक्ष हुआ एकजुट? बदले राहुल गांधी के तेवर, नीतीश कुमार की अगवानी  

बिखरे विपक्ष को एक बार फिर ज़िंदा करने की कोशिश की जा रही है। बुधवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर लंबी बैठक की। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ  तेजस्वी यादव और मनोज झा भी थे। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी लड़ाई लंबी है और इसके साथ और लोग जुड़ते जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। जब नीतीश कुमार खड़गे के आवास पर पहुंचे तो राहुल गाँधी उनके स्वागत के लिए खड़े नजर आये। इस दौरान सभी नेताओं ने तस्वीर भी खिचवाई।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम एक फिर अन्य दलों से बात करेंगे और उन्हें साथ लाने का प्रयास करेंगे उसके बाद बातचीत कर आगे का फैसला करेंगे।  मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग जिस दिन एक साथ बैठेंगे उस दिन आप सभी देखियेगा बहुत लोग एकत्रित होंगे। वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी एकता जरुरी है। भारत की संस्थाओं पर हमला हो रहा है। जिसके मुकाबले बके लिए एकजुट होना जरुरी हो गया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि एकता के लिए एक प्रक्रिया है और हम विपक्ष का एक विजन तैयार करेंगे। जो पार्टियां हमारे साथ आएंगी उनके साथ मिलकर वैचारिक लड़ाई लड़ी जायेगी। संस्थाओं और देश पर हमला हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब नीतीश कुमार खड़गे के आवास पर पहुंचे तो राहुल गाँधी उनके स्वागत के लिए खड़े नजर आये। इस दौरान सभी नेताओं ने तस्वीर भी खिचवाई। इस बैठक के पहले जिस तरह से राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की आगवानी की वह चर्चा का विषय है।
ये भी पढ़ें

अजित पवार जायेंगे​ बीजेपी के साथ?, दमानिया के ट्वीट से गरमाई राजनीति

कानपुर चिड़ियाघर में आरिफ की सारस से मुलाकात, दोस्त को देखते ही झूम उठा

केशब महिंद्रा का निधन, फोर्ब्स ने बताया था सबसे उम्रदराज बिजनेसमैन    

Exit mobile version