इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया| इस पर उन्होंने कहा कि आज मुझे अयोध्या धाम में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए गर्व हो रहा है|
22 जनवरी को लेकर पूरी दुनिया उत्सुक है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रही है| ऐसे में अयोध्यावासियों में ये हर्ष और उत्साह स्वाभाविक है| मैं भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत की जनता का भक्त हूं और आपकी तरह जिज्ञासु हूं।
4 करोड़ लोगों को मिले पक्के घर: एक समय था जब रामलला अयोध्या में तंबू में रहते थे। अब राम को अपना स्थायी घर मिल गया है। लेकिन सिर्फ राम राय को ही नहीं, देश के 4 करोड़ गरीबों को भी पक्के घर मिले हैं। आज हम हर घर तक जल पहुंचा रहे हैं| प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश में न केवल महालोक का निर्माण हुआ है, बल्कि हर घर में पानी पहुंचाने के लिए 2 लाख से ज्यादा पानी की टंकियां भी बनाई गई हैं।
पिछले 9 वर्षों में भारत में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। राममय अयोध्या धाम में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर गर्व की अनुभूति हो रही है। https://t.co/NA0xxO3lGC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2023
न भूतो न भविष्यति…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो, दी अयोध्यवासियों को कई सौगात!