नूंह हिंसा में घिरे आप जावेद नेता, प्रदीप शर्मा हत्या का मुख्य आरोपी
बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा के मौत में आप नेता जावेद अहमद घिरते नजर आ रहे है।
Team News Danka
Published on: Sun 06th August 2023, 05:57 PM
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा के मौत में आप नेता जावेद अहमद घिरते नजर आ रहे है। इस मामले में पुलिस ने जावेद अहमद को मुख्य आरोपी बनाया है। दर्ज शिकायत में प्रदीप शर्मा का साथी पवन शर्मा ने जावेद अहमद का नाम लिखाया है। इस मामले में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था। प्रदीप शर्मा के साथ रहे पवन कुमार भी थे। शिकायत में बताया गया है कि प्रदीप शर्मा को नल्हड शिव मंदिर से रेस्क्यू कर पुलिस लाइन लाया गया था। यहां से वे अपने तीन गाड़ियों के घर लिए रात 10.30 बजे निकले थे। उनके पीछे एक पुलिस वैन भी चल रही थी। बाद में सोहना के पास पुलिसकर्मी ने यह कह कर चले गए गए कि आगे कोई खतरा नहीं है।
शिकायत के अनुसार, इसके बाद एक स्कार्पियो कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।इसके बाद केएमपी टोल नाका पर उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया गया। पवन ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस दौरान भीड़ में उपस्थित जावेद अहमद ने कहा कि इन्हें मार दो बाकी मै सब देख लूंगा। इसके बाद दोनों को भीड़ ने कार से निकालकर पीटा, पुलिस ने पवन को तो भीड़ से बचा ले गई लेकिन प्रदीप शर्मा के सिर पर रॉड से मारे जाने के कारण नहीं निकल पाए। बाद में प्रदीप की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। पवन में अपनी शिकायत में कहा है कि मै जावेद अहमद को अच्छी तरह से पहचानता हूँ। पवन ने यह भी कहा है कि उन्हें सोहना पर भी 200 लोगों की भीड़ ने घेरा था जिसे जावेद अहमद लिड कर रहे थे।
वहीं, इस संबंध में जावेद अहमद ने कहा है कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेता मामन खान का भी नाम सामने आ रहा है। मामन खान के खिलाफ गुरुग्राम महापंचायत में सरपंच एसोसिएशन ने दोनों नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एकत्रित हुए लोगों ने मामन खान की सदस्यता रद्द करने की मांग का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है।