कश्मीर पर ओआईसी की ढेरी नजर, ताहा ने कहा- बना रहे हैं बड़ा प्लान 

भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत रास्ता ढूढ़ने की योजना पर काम कर रहा है।

कश्मीर पर ओआईसी की ढेरी नजर, ताहा ने कहा- बना रहे हैं बड़ा प्लान 

इस्लामिक देशों का संगठन ओआईसी (ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन) अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। एक फिर ओआईसी ने कश्मीर पर एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि कश्मीर पर ओआईसी भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत रास्ता ढूढ़ने की योजना पर काम कर रहा है। ओआईसी के जनरल सेक्रेटरी हिसेन ब्राहिम ताहा पीओके पहुंचने पर यह बात कही। वे पीओके के राष्ट्रपति आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे।

ताहा ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बातचीत का जरिया ढूढ़ना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए पाकिस्तान सरकार और अन्य देश मिलकर  इसके लिए एक खाका तैयार कर रहे हैं। इसलिए संगठन में शामिल देशों का इस मामले में सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पता होना चाहिए कि कूटनीति के मुद्दों को सड़क पर खड़ा होकर चर्चा नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा हम भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर्व चल रहे लम्बे समय मुद्दों को सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं। ताहा ने कहा कि कश्मीर को इस्लामिक संगठन ओआईसी का एक हिस्सा मानता है। यही वजह है कि हमारे ऊपर कश्मीर मुद्दे का हल ढूढ़ने की सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। दूसरी ओर पीओके के राष्ट्रपति  महमूद सुल्तान ने कहा कि कश्मीर मुद्दा क्षेत्रीय नहीं बल्कि एक राष्ट्र के भविष्य का मुद्दा है।

ये भी पढ़ें 

भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार CM पद की ली शपथ, 7वीं बार बीजेपी सरकार 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के थलाइवा रजनीकांत का 72 वां जन्मदिन

एसटी हड़ताल : विलय ​​को लेकर विधायक​ ​करेंगे हड़ताल का आह्वान​!​ ​

विदेश मंत्री जयशंकर यूएई में ‘इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई’ का करेंगे उद्घाटन

Exit mobile version