वाराणसी की शिवपुर सीट हॉट बन गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे जैसे राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर उसी प्रकार संबंधित निर्वाचन क्षेत्र चर्चाओं का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। वाराणसी की वैसे भी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है जो हमेशा किसी बात को लेकर चर्चा में रहता है।
चुनावी हलचलों के बीच कहा जा रहा है कि वाराणसी की शिवपुर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश (ओपी) राजभर और बीजेपी के नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर में टक्कर हो सकती है। फ़िलहाल अनिल राजभर शिवपुर विधान सभा सीट से विधायक हैं। चर्चा है कि इस बार उनके खिलाफ ओमप्रकाश राजभर उतर सकते हैं। हालांकि, अनिल राजभर से ओमप्रकाश राजभर का मुकाबला नहीं हो सकता?, क्योंकि अनिल राजभर शिवपुर सीट से बरसों से जुड़े हुए है और कहा जाता है अनिल राजभर यहां से काफी सक्रिय रहें हैं और काम भी किया है।
वहीं, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का कहना है कि शिवपुर में कोई काम नहीं हुआ है। सुभासपा के प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह का कहना है पार्टी कार्यकर्ता शिवपुर सीट से ओमप्रकाश राजभर को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है ,लेकिन अगर दोनों राजभर एक ही सीट पर उतरते हैं तो मुकाबला दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें
NDA के दांव से चित्त हुआ विपक्ष: जानें रामपुर की स्वार सीट क्यों आई चर्चा में
सिद्धू के सलाहकार की विवादित वीडियो वायरल, BJP आयोग से करेगी शिकायत