“74 फीसदी लोग नहीं चाहते शिंदे को सीएम”, पवार के बयान पर विजय शिवतारे का वार; कहा..!

नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था| अजित पवार ने कहा था, '74 प्रतिशत लोग एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं।' इसका जवाब शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता विजय शिवतारे ने दिया है।

“74 फीसदी लोग नहीं चाहते शिंदे को सीएम”, पवार के बयान पर विजय शिवतारे का वार; कहा..!

"74 percent people do not want Shinde as CM", Vijay Shivtare's attack on Pawar's statement; Said..!

एक सर्वे के आधार पर विज्ञापन को लेकर पिछले दो दिनों से शिवसेना (शिंदे ग्रुप) और भाजपा  के बीच ठन गई है| नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था| अजित पवार ने कहा था, ’74 प्रतिशत लोग एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं।’ इसका जवाब शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता विजय शिवतारे ने दिया है।
क्या कहा अजित पवार ने?: “सर्वे में 26 फीसदी लोग एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं| लिहाजा 23 फीसदी लोग देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं| यानी दोनों की संख्या 50 फीसदी तक हो जाती है। तो इसका मतलब हुआ कि 50 प्रतिशत लोगों को दूसरा मुख्यमंत्री बनना चाहिए। साथ ही, 26 प्रतिशत को देखते हुए इसका मतलब यह भी है कि 74 प्रतिशत लोग एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं|
“अजित पवार गुमराह कर रहे हैं”: इस पर विजय शिवतारे ने कहा कि, ”अजित पवार कुछ भी बोल रहे हैं| पता नहीं अजित पवार ने अपना सर्वे किया या नहीं| क्योंकि, सर्वे के मुताबिक सिर्फ 7 फीसदी लोगों ने ही अजित पवार को मुख्यमंत्री के तौर पर तरजीह दी है| अजित पवार दिशाहीन या गुमराह कर रहे हैं।”
“भाजपा नेता, कार्यकर्ता परेशान”: शिवसेना (शिंदे समूह) और भाजपा ‘राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे’ विज्ञापन पर आमने-सामने हैं। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने माना है कि विज्ञापन को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता खफा हैं. “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तुलना करना उचित नहीं था। इस वजह से नेता और कार्यकर्ता परेशान हैं।”
यह भी पढ़ें-

विज्ञापन को लेकर भिड़े शिंदे गुट-भाजपा नेता, जनसभा में बोले देवेंद्र फडणवीस, ‘मैं…!’

Exit mobile version