‘यादव’ राजनीती के दरम्यान ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला !

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की उत्तर प्रदेश सरकार पर आए दिन हमलें कर रहें है।

‘यादव’ राजनीती के दरम्यान ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला !

OP Rajbhar's attack on Akhilesh during 'Yadav' politics!

सुल्तानपुर में कुख्यात मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने तगड़ा ‘यादव’ कार्ड खेला है, जिसके बाद समाजवादी पार्टी का ‘मुस्लिम’, ‘यादव’ समीकरण फिर एक बार जोर पकड़ते हुए दिख रहा है। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की उत्तर प्रदेश सरकार पर आए दिन हमलें कर रहें है। दरम्यान सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने योगी की पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि एनकाउंटर में भी जातिवाद जो लूट का मुख्य आरोपी राजपूत जाति से था, पुलिस ने उसका एनकाउंटर न करते हुए मंगेश यादव को एनकाउंटर करवाकर मार दिया। वहीं ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि जब एनकाउंटर में मुसलमान मारे जाते हैं तब आपकी जुबान नहीं खुलती है और जब योगी की पुलिस ने एनकाउंटर में मंगेश यादव को ढेर कर दिया तो आप हाय तौबा मचा रहे हो।

यह भी पढ़ें:

‘यादव’ राजनीती के दरम्यान ओपी राजभर का अखिलेश पर हमला !

बेल तो मिली पर कड़ी शर्तों के साथ!

आसाम: मुस्लिम भीड़ का पुलिस पर हमला, गोलीबारी में 2 की मौत !

वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं पर पोक्सो एक्ट के तहत नाबालिग के साथ बलात्कार के मामलों को लेकर भी ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अयोध्या में नाबालिग के साथ रेप करने का आरोपी किस पार्टी से है? उसका आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता निकला। जब आपने अपने नेता को बचाने के लिए डीएनए टेस्ट वाला बयान दिया तो फिर उसके बाद कन्नौज में नाबालिग के साथ रेप करने वाला भी आपकी पार्टी का नेता निकला।

अखिलेश के योगी कि पुलिस पर लगातार हो रहें आरोपों के लेकर ओपी राजभर ने अखिलेश से सवाल किया है की, मंगेश यादव अपराधी था या नहीं अखिलेश जी पहले ये बताएं? एनकाउंटर में  तो पुलिस के जवान भी शहीद होते हैं अगर वो अपनी आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाएंगे तो क्या खुद को शहीद होने दें? राजभर ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि, “अब सपा और कांग्रेस अलगाववाद पर चल रहे हैं। अखिलेश अब चोर लुटेरे बदमाशों में अपने लोगों को खोज रहे हैं। अपराधियों को टिकट देना उनको नेता बनाना समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है। अगर अखिलेश ऐसा कर रहे हैं तो इसमें नई बात क्या है? अखिलेश की नजर में मठाधीश माफिया हो सकता है, क्योंकि मठाधीश मठ में बैठकर भगवान की आराधना करता है।”

Exit mobile version