पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने शहबाज शरीफ सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कैद-ए-तनहाई यानी जेल की अंधेरी कोठरी में डाला गया है। उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ का दावा है कि उन्हें सप्ताह में एक बार अपने बच्चों से बात करने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है।
इमरान खान की पूर्व पत्नी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, हमें पता चला है कि इमरान को एक अंधेरी कोठरी में एकांत कारावास में रखा गया है, जहां बिजली नहीं है। अब उन्हें अपने बच्चों से सप्ताह में एक बार भी फोन पर बात करने की इजाजत नहीं है। अदालत की अनुमति के बावजूद, लंदन में उनके बेटों सुलेमान और कासिम खान के साथ उनकी फोन कॉल काट दी गईं। इमरान का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है इस वजह से उनके वकील उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
बता दें की युनाइडेट नेशन की ह्यूमन राइट्स गाइडलाइंस के अनुसार राजनैतिक बंदी को कैद-ए-तनहाई नहीं दी जा सकती। साथ की इस सजा को किसी भी मामूली आरोपित को देने से सख्त मना किया है। ऐसी सजा केवल गंभीर अपराधियों को उनकी गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर दी जाती है। जिसमें हर 7 दिन में इस कोठरी से 2 के लिए बाहर निकालना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:
ओमर अब्दुल्ला ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ !
कांग्रेस क्यों नहीं बनेगी जम्मू कश्मीर के मंत्रीमंडल का हिस्सा ?
Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस में बम की धमकी, अयोध्या में इमरजेंसी लैंडिंग!
अगर इमरान खान की पूर्व पत्नी के आरोप सहीं साबित होते है, तो यह संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद का गंभीर उल्लंघन होगा। बता दें की, विभिन्न घोटालों के संदिग्ध आरोपी पाकिस्तान के लोकप्रिय पंतप्रधान और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था।